Maharashtra Lockdown: अगले 15 दिनों तक महाराष्ट्र में घर से निकलने पर रोक! जरूरी सेवाओं को छोड़कर सब बंद, ये है गाइडलाइन
मुंबई : महाराष्ट्र (Maharashtra) में बढ़ते कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के कारण अगले 15 दिनों के लिए संचारबंदी की गयी है. इस दौरान बिना जरूरी काम के घरों से निकलने पर पूरी तरह पाबंदी होगी. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने जनता को सबोधित करते हुए कहा कि हम संपूर्ण लॉकडाउन (Lockdown) नहीं लगा रहे हैं, लेकिन पूरे प्रदेश में कल बुधवार की रात आठ बजे से धारा 144 लागू कर दी जायेगी. इस दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़कर किसी को भी घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी.
मुंबई : महाराष्ट्र (Maharashtra) में बढ़ते कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के कारण अगले 15 दिनों के लिए संचारबंदी की गयी है. इस दौरान बिना जरूरी काम के घरों से निकलने पर पूरी तरह पाबंदी होगी. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने जनता को सबोधित करते हुए कहा कि हम संपूर्ण लॉकडाउन (Lockdown) नहीं लगा रहे हैं, लेकिन पूरे प्रदेश में कल बुधवार की रात आठ बजे से धारा 144 लागू कर दी जायेगी. इस दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़कर किसी को भी घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि बुधवार सुबह सात बजे से जरूरी सेवाओं को छोड़कर सभी चीजें बंद रहेंगी. सरकारी और प्राइवेट दफ्तरों को भी बंद रखा जायेगा. बैंक और जरूरी सामानों की दुकानें खुली रहेंगी. होटल रेस्टोरेंट में बैठकर खाने पर पाबंदी लगा दी गयी है. केवल होम डिलिवरी की छूट है. अत्यावश्यक सेवाओं के लिए काम करने वाले कर्मचारियों के आने-जाने की अनुमति होगी.
Also Read: Coronavirus in Maharashtra : मुंबई में ऑक्सीजन की कमी के कारण 7 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत
एक तरह से इसे मिनी लॉकडाउन कहा जा रहा है. मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा कि हमने राज्य में वीकेंड लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू लगाकर भी देखा गया, लेकिन नतीजे सकारात्मक नहीं देखे गये. उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोगों की जान बचाने के लिए सरकार को ये कड़े प्रतिबंध लगाने पड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना के इस लहर से जल्द बाहर निकलना बहुत जरूरी है.
Maharashtra COVID19 guidelines: All establishments, public places, activities to remain closed. Essential services exempted, their operations to be unrestricted.
Restrictions to be in effect from 8pm, 14th April till 7am, 1st May pic.twitter.com/1jYZvTMhYK
— ANI (@ANI) April 13, 2021
आर्थिक सहायता का भी ऐलान
मुख्यमंत्री ठाकरे ने गरीब तबके के लोगों के लिए आर्थिक सहायता की भी घोषणा की. उन्होंने कहा कि रियल एस्टेट में काम करने वाले मजदूर लोगों को 1500 रुपये की आर्थिक सहायता दी जायेगी. रिक्शा चालक और फेरी वालों को भी आर्थिक सहायता दी जायेगी. अगले एक महीनें तक राज्य के सात करोड़ लोगों को सरकारी राशन की दुकान से दो किलो चावल और तीन किला गेहूं फ्री में दिया जायेगा.
Posted By: Amlesh Nandan.