Loading election data...

सोशल मीडिया छोड़ने को लेकर पीएम के ट्वीट पर शिवसेना का हमला- ‘मोदी पारंगत अभिनेता’

PM MODI द्वारा सोशल मीडिया अकाउंट छोड़ने की सांकेतिक घोषणा पर शिवसेना ने निशाना साधा है. पार्टी ने मुखपत्र 'सामना' में मोदी को पारंगत अभिनेता बताया है.

By AvinishKumar Mishra | March 4, 2020 2:07 PM

मुंबई : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्विटर पर सोशल मीडिया अकाउंट छोड़ने की सांकेतिक घोषणा पर शिवसेना ने निशाना साधा है. पार्टी ने मुखपत्र ‘सामना’ में मोदी को ‘पारंगत अभिनेता’ बताया है.

‘सामना’ ने अपने संपादकीय में मोदी के ट्वीट को ‘नाट्यछटा’ करार देते हुए लिखा है, ‘हमारे प्रधानमंत्री मोदी अभिनय में पारंगत हैं. इसलिए वे कब कौन-सी नाट्यछटा प्रस्तुत करेंगे यह तय नहीं होता. मोदी द्वारा लगातार दो दिनों तक अलग-अलग ट्वीट किये जाने से ऐसा नाटक तैयार हुआ है. हालांकि बाद में इस सस्पेंस से खुद मोदी ने ही पर्दा उठाया.

‘सामना’ ने आगे लिखा है कि प्रधानमंत्री ने इस तरह का ट्वीट क्यों किया यह सबके समझ से परे है. लोगों को इस ट्वीट का मकसद भी समझ नहीं आया. हो सकता है प्रधानमंत्री सोशल माडिया पर लागातार हो रहे सवालों से डर गये हों.

अमित शाह के बयान पर हमला– ‘सामना’ ने गृह मंत्री अमित शाह के उस बयान पर हमला बोला है, जिसमें उन्होंने एक सभा में सायबर योद्धाओं को लेकर जीत का दावा किया था. सामना ने लिखा है, ‘अमित शाह ने दिल्ली चुनाव के दौरान एक बयान दिया था, जिसमें वे कह रहे थे कि जब हमारे सायबर योद्धा मैदान में उतरते हैं तब जीत केवल भाजपा की होती है. शाह का यह बयान उस समय और महत्वपूर्ण हो जाता है जब भाजपा की सायबर फौज के सेनापति नरेंद्र मोदी खुद मैदान छोड़कर जाने को कहने लगते हैं. ‘

लोगों के सवाल से डर गये थे मोदी– ‘सामना’ ने पीएम मोदी द्वारा सोशल मीडिया छोड़ने को लेकर किये गये ट्वीट पर कटाक्ष किया है. सामना ने लिखा है कि मोदी के मन पर सोशल मीडिया का प्रभाव बना हुआ है. 2014 में मोदी सायबर फौजों की रणभेरी के साथ मैदान में उतरे. इस फौज ने मनमोहन सिंह को ‘मौनी बाबा’ और राहुल गांधी को ‘पप्पू’ घोषित कर दिया. उनका मजाक उड़ाया. अब उसी सोशल मीडिया पर मोदी-शाह को उनकी ही भाषा में कड़ा ‘पलटवार’ मिल रहा है. सायबर फौजों का हथियार भाजपा पर उल्टा पड़ रहा है. क्या इस व्यथा के कारण प्रधानमंत्री मोदी सोशल मीडिया का त्याग कर रहे हैं?

Next Article

Exit mobile version