12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Salman Khan से मिले CM एकनाथ शिंदे, सुरक्षा का दिया आश्वासन, फायरिंग की घटना से दहशत में परिवार

Salman Khan: अभिनेता सलमान खान के महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने उनके आवास में जाकर मुलाकात की. सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट में इस दौरान उनके पिता सलीम खान भी मौजूद थे. बीते दिनों उनके आवास परिसर में हुई फायरिंग की घटना के बाद पूरा परिवार दहशत में है.

Salman Khan: महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने अभिनेता सलमान खान से मुंबई स्थित उनके आवास गैलेक्सी अपार्टमेंट में मुलाकात की. इस मौके पर सलमान खान के पिता और वरिष्ठ पटकथा लेखक सलीम खान भी मौजूद थे. मुलाकात के दौरान सीएम एकनाथ शिंदे ने सलमान खान और उनके परिवार को सुरक्षा का आश्वासन दिया. शिंदे ने बताया कि उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. बता दें, सलमान के घर के बाहर गोलीबारी की घटना के दो दिन बाद मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

सुरक्षा का दिया आश्वासन

महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने सलमान खान और उनके परिवार को आश्वासन दिया है कि उनकी सुरक्षा में कोई कमी नहीं रहेगी. सीएम शिंदे ने कहा कि सलमान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. मुलाकात के दौरान पूर्व विधायक बाबा सिद्दीकी, विधायक जीशान सिद्दीकी और युवा सेना के राहुल कनाल भी मौजूद थे.

Also Read: Delhi Liquor Scam: ‘आप को बदनाम करने के लिए BJP अपना रही हथकंडा’, चनप्रीत सिंह की गिरफ्तारी पर भड़के सौरभ भारद्वाज

Lok Sabha Election 2024: ‘आप’ ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, लिस्ट में CM केजरीवाल समेत पत्नी सुनीत और मान का नाम शामिल

फायरिंग मामले में दोनों आरोपी गिरफ्तार

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर पर फायरिंग की घटना में शामिल दोनों आरोपियों को मुंबई क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है. सोमवार देर रात गुजरात के भुज से दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. आरोपियों की पहचान बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के मसिही के विक्की साहब गुप्ता और सागर श्रीजोगेंद्र पाल के रूप में हुई है. बॉलीवुड स्टार के मुंबई स्थित घर पर गोलीबारी करने के बाद, आरोपियों ने मुंबई में एक चर्च के पास अपनी बाइक छोड़ दी, कुछ दूर पैदल चले और फिर एक ऑटो रिक्शा लेकर बांद्रा रेलवे स्टेशन पहुंचे. फिर वे सांताक्रूज़ स्टेशन के लिए एक ट्रेन में चढ़ गए थे. पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद बताया कि दोनों आरोपी घटना को अंजाब देने के बाद सूरत भाग गए थे.

रविवार को की थी फायरिंग

बता दें, रविवार की अहले सुबह बाइक सवार दो लोगों ने बांद्रा के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर चार राउंड फायरिंग की थी. फायरिंग के समय अभिनेता सलमान खान अपने घर में ही मौजूद थे. वहीं फायरिंग की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने ली है. उसने सोशल मीडिया में एक पोस्ट के जरिये घटना की जिम्मेदारी ली. वहीं, पुलिस ने उसके खिलाफ एक मामला दर्ज कर लिया है. बता दें, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और वांटेड गैंगस्टर गोल्डी बरार कई बार सलमान खान को मारने का ऐलान कर चुके हैं.

Also Read: Today News Wrap: यूपी के आदित्य श्रीवास्तव बने UPSC टॉपर, झेलम नदी में नाव पलटने से छह की मौत, पढ़ें शाम की बड़ी खबरें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें