Maharashtra: राज्यपाल के बयान पर भड़के संजय राउत, महाराष्ट्र बंद की अपील, BJP की खामोशी पर भी उठाया सवाल
Maharashtra News: महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी का एक बयान काफी तूल पकड़ रहा है. शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता संजय राउत ने उनके बयान पर तीखी आलोचना की है. साथ ही छत्रपति शिवाजी महाराज पर दिए बयान को लेकर राउत ने विभिन्न संगठनों से महाराष्ट्र को बंद करने की अपील की है.
Maharashtra News: महाराष्ट्र के शिवसेना (उद्धव टाकरे गुट) के नेता संजय राउत ने एक बार फिर एकनाथ शिंदे सरकार और बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं. महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी की ओर से छत्रपति शिवाजी महाराज पर दिए एक बयान को लेकर वो लगातार सरकार पर हमला कर रहे हैं. इसी कड़ी में सामना में अपने लेख के जरिए राउत ने कहा है कि नूपुर शर्मा विवादित बयान मामले में बीजेपी ने उन्हें तत्काल पार्टी से निलंबित कर दिया था. लेकिन छत्रपति शिवाजी महाराज पर दिए बयानों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.
महाराष्ट्र बंद करने की अपील: राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के छत्रपति शिवाजी महाराज पर दिए बयान को लेकर राउत ने विभिन्न संगठनों से महाराष्ट्र को बंद करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि शिवाजी महाराज के आदर्शों पर चलने वाले सभी संगठनों से अपील है कि वो महाराष्ट्र को बंद का आयोजन करें. उन्होंने कहा कि बंद कर सभी को इस बयान का विरोध जताना चाहिए.
बीजेपी पर लगाया आरोप: संजय राउत ने सामना में लिखे अपने कॉलम में कहा कि बीजेपी ने नूपुर शर्मा की टिप्पणी मामले में कड़ा एक्शन लिया था लेकिन छत्रपति शिवाजी महाराज पर टिप्पणी मामले में वो न सिर्फ खामोश है बल्कि टिप्पणी करने वालों का समर्थन भी कर रही है. उन्होंने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी पर कार्रवाई की मांग की है.
क्या है कोश्यारी का विवादित बयान: महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के एक बयान को लेकर काफी विवादों हो रहा है. दरअसल, राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने छत्रपति शिवाजी महाराज को ओल्ड आइकन कह दिया है. एक समारोह उन्होंने कहा था कि आपके आदर्श कौन हैं तो आपका जवाब महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और सुभाष चंद्र बोस होंगे. इस दौरान उन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज को ओल्ड आइकन कह दिया था.