कथित मनी लाउंड्रिंग मामले में शिवसेना नेता संजय राउत आज यानी शुक्रवार को ईडी के सामने पेश हुए. उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने अपनी ट्वीट में यह भी कहा है कि, ED एक सर्वोच्च जांच एजेंसी है. मुझे समन भेजा है, उनको कुछ जानकारी चाहिए तो मेरा कर्तव्य बनता है कि मैं उनका सहयोग करूं. उन्होंने यह भी कहा कि, मैं बहुत निर्भय आदमी हूं क्योंकि मैंने जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया.
Mumbai | I am a fearless person. I am fearless because I've never done anything wrong in my life. If at all this is political, we will get to know that later. Right now, I feel I am going to a neutral agency & I trust them completely: Shiv Sena leader Sanjay Raut pic.twitter.com/JlFqgciMC1
— ANI (@ANI) July 1, 2022
ईडी से नहीं भागूंगा, सामना करूंगा- राउत: अपनी शुक्रवार की पेशी से पहले शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि, अगर ईडी उन्हें गिरफ्तार करना चाहती है तो कर सकती है. मैं उनसे भागूंगा नहीं, उनका सामना करने के लिए तैयार रहूंगा. संजय राउत ने यह भी कहा कि वो कानून का सम्मान करते हैं. उन्होंने शिवसेना कार्यकर्ताओं से ईडी कार्यालय में एकत्रित नहीं होने की अपील भी की. उन्होंने अपने पोस्ट में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी टैग किया.
28 जून को ईडी ने भेजा था सम्मन: केन्द्रीय एजेंसी ने शिवसेना नेता संजय राउत को 28 जून को सम्मन भेजा था, लेकिन उनके वकील ने जांच एजेंसी से पेश होने के लिए कुछ और वक्त मांगा था. वकील ने हवाला दिया था कि राउत को उस दिन रायगढ़ जिले के अलीबाग में एक बैठक में शामिल होना है. इसके बाद ईडी ने नया सम्मन जारी करते हुए उन्हें शुक्रवार को उसके समक्ष पेश होने के लिए कहा था. ईडी ने मुंबई की एक ‘चॉल’ के पुन: विकास और राउत की पत्नी तथा दोस्तों से संबंधित वित्तीय लेनदेन से जुड़ी धन शोधन की जांच के सिलसिले में पूछताछ के लिए राज्यसभा सदस्य को सम्मन भेजा था.
क्या है पूरा मामला: बता दें, ये पूरा मामला मुंबई के पात्रा चॉल घोटाले से जुड़ा हुआ है. आरोप है कि इस पुनर्वास योजना के तहत करोड़ों रुपये का घोटाला हुआ. जिसमें संजय राउत के करीबी प्रवीण राउत को सीधे आरोपी बनाया गया. एजेंसी का दावा है कि घोटाले कई नेता भी जुड़े हैं. इसी को लेकर शिवसेना नेता संजय राउत से पूछताछ हो रही है.
भाषा इनपुट से साभार
Also Read: शिवसेना के उद्धव खेमे को सुप्रीम कोर्ट का झटका, अयोग्यता मामले पर सुनवाई से फिलहाल किया इनकार