PM Modi Degree: उद्धव ठाकरे गुट के नेता एवं राज्यसभा सांसद संजय राउत ने पीएम नरेंद्र मोदी की शैक्षणिक योग्यता पर तीखा हमला किया है. संजय राउत ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी की ये जो डिग्री है, लोग कहते हैं कि यह बोगस है, लेकिन मैं मानता हूं कि Entire Political Science शोध विषय पर ये ऐतिहासिक व क्रांतिकारी डिग्री है. इसे नए संसद भवन के मुख्यद्वार पर फ्रेम करके लटकाना चाहिए. ताकि लोग प्रधानमंत्री जी की योग्यता पर सवाल न उठाएं.
इसके साथ ही शिंदे गुट की ओर से सावरकर सम्मान यात्रा निकाले जाने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा, सावरकर ने इस देश को एक दिशा दी है. उन्होंने हिंदुत्व का विचार देते हुए प्रगतिशीलता और वैज्ञानिकता का एक महत्वपूर्ण संदर्भ दिया है. सावरकर को अपनी दाढ़ी बढ़ाना पसंद नहीं था तो क्या शिंदे शेव करने वाले हैं? सावरकर ने कहा था कि दाढ़ी आदि बढ़ाना हमारे धर्म में शोभा नहीं देता. एकनाथ शिंदे को पहले अपनी दाढ़ी मुंडवानी चाहिए. आप सावरकर की विचार यात्रा ले रहे हैं. क्या आपने सावरकर का साहित्य पढ़ा है?
Some ppl r calling https://t.co/DcBT74C7fo 's Degree a fake. I sincerely believe tht the Degree in #EntirePoliticalScience is historical & revolutionary ! Hence it shd be displayed at the Grand entrance of our new Parliament building,so tht people stop raising doubts about it! pic.twitter.com/TvW6Ym0IoW
— Sanjay Raut (@rautsanjay61) April 3, 2023
संजय राउत ने तंज कसते हुए कहा, शिंदे गुट को पहले सावरकर के साहित्य का पाठ करना चाहिए. उसकी सारी सामग्री पढ़ें. यहां तक कि मदनलाल ढींगरा के बारे में उन्होंने ब्रिटेन में जो बयान दिया है, उन्होंने मैक्सिम गोर्की के साहित्य का अंग्रेजी से मराठी में अनुवाद किया है, मेजर जन्मथेप, साहा सोनेरी पानम, अन्य वैज्ञानिक लेखन डॉ. शिंदे और उनके 40 लोगों को परायण का पाठ करना चाहिए और फिर अपने विचारों के लिए सावरकर यात्रा निकालनी चाहिए. बीजेपी को भी सावरकर के विचारों को पढ़ने की जरूरत है.
पश्चिम बंगाल और बिहार में सांप्रदायिक हिंसा की खबरें सामने आने पर राज्यसभा सांसद संजय राउत ने आरोप लगाया है कि यह हिंसा सुनियोजित तरीके से हो रही है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बंगाल में बीजेपी सुनियोजित तरीके से हिंसा करा रही है. संजय राउत ने कहा, जब भी चुनाव नजदीक आते हैं या जहां भारतीय जनता पार्टी को हार का डर रहता है या फिर जहां बीजेपी कमजोर है, वहां दंगे होते हैं.