…तो क्या पुणे के आधे से अधिक लोग हो चुके हैं कोरोना पॉजिटिव‍? सीरो सर्वे में 51.5% में मिला एंटीबॉडी

पुणे : महाराष्ट्र के पुणे शहर में कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित पांच वार्डों के 1,644 लोगों पर किये गये सीरो सर्वेक्षण (Serological survey) के मुताबिक 51.5 प्रतिशित नमूनों में सार्स-कोव-2 के संक्रमण से लड़ने में सक्षम एंटीबॉडी मिले हैं. उल्लेखनीय है कि सीरोलॉजिकल सर्वेक्षण (रक्त नमूने की जांच) शरीर में खास तरीके की एंटीबॉडी (Corona Antibody) का पता लगाने के लिए किया जाता है और इसका इस्तेमाल आबादी में संक्रमण के प्रसार का आकलन करने के लिए किया जाता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2020 9:30 PM

पुणे : महाराष्ट्र के पुणे शहर में कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित पांच वार्डों के 1,644 लोगों पर किये गये सीरो सर्वेक्षण (Serological survey) के मुताबिक 51.5 प्रतिशित नमूनों में सार्स-कोव-2 के संक्रमण से लड़ने में सक्षम एंटीबॉडी मिले हैं. उल्लेखनीय है कि सीरोलॉजिकल सर्वेक्षण (रक्त नमूने की जांच) शरीर में खास तरीके की एंटीबॉडी (Corona Antibody) का पता लगाने के लिए किया जाता है और इसका इस्तेमाल आबादी में संक्रमण के प्रसार का आकलन करने के लिए किया जाता है.

पुणे में किये गये सीरो सर्वेक्षण के आंकड़े सोमवार को जारी किये गये. सर्वेक्षण में कुल 3.66 लाख आबादी वाले पांच वार्ड के 1664 लोगों (सभी की उम्र 18 साल से अधिक) को चुना गया. सर्वेक्षण का कार्य भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (आईआईएसईआर) ने पुणे नगर निगम, सावित्री बाई फुलु पुणे विश्वविद्यालय, फरीदाबाद स्थित ट्रांसलेशन स्वास्थ्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान, वेल्लोर स्थित क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज के साथ मिलकर कर किया.

पुणे के संभागीय आयुक्त सौरभ राव ने कहा कि यह सर्वेक्षण व्यापक नहीं है और दो और सर्वेक्षण अधिक नमूनों के साथ किया जायेगा. आईआईएसईआर में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ अरुणब घोष ने कहा कि 52.8 प्रतिशत पुरुषों और 50.1 प्रतिशत महिलाओं के रक्त में कोविड-19 के वायरस से लड़ने वाले एंटीबॉडी मिले.

Also Read: Coronavirus Pandemic: भारत में Covid19 से ठीक होने वालों की संख्या एक्टिव मामलों से 3 गुना ज्यादा

उन्होंने बताया कि सर्वेक्षण के नतीजों के मुताबिक अपार्टमेंट और बंगलों में रहने वालों के मुकाबले झोपड़ियों और किराए के मकानों में रहने वाले लोग अधिक सीरो पॉजिटिव मिले. उन्होंने बताया कि सर्वेक्षण में जिन 1,664 लोगों के रक्त के नमूने लिए गए वे या तो बिना लक्षण वाले थे या लक्षण थे लेकिन उनकी कोविड-19 जांच नहीं की गयी थी.

ये सभी लोग यरवदा, सबा पेठ, रास्ता पेठ, लोहिया नगर (केसेवाडी) और नवीपेठ (पार्वती) के रहने वाले थे जहां पर कोविड-19 के सबसे अधिक मामले आये हैं. सर्वेक्षण में शामिल लोगों के खून के नमूने 20 जुलाई से पांच अगस्त के बीच लिये गये. सर्वेक्षण के मुताबिक साझा शौचालय इस्तेमाल करने वाले 62.3 प्रतिशत लोग सीरो पॉजिटिव आये जबकि स्वतंत्र शौचालय इस्तेमाल करने वाले 45.3 प्रतिशत लोगों में ही कोविड-19 के प्रतिरोधी एंटीबॉडी मिला.

गौरतबल है कि सोमवार को पुणे में कोविड-19 के 1,829 नये मरीज सामने आये जिन्हें मिलाकर जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 1,27,026 हो गयी है. वहीं, 82 और लोगों की मौत के साथ पुणे में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,104 हो गयी है.

Posted By: Amlesh Nandan Sinha.

Next Article

Exit mobile version