Maharashtra Politics: भतीजे अजित पवार को देखते ही आखिर क्यों खड़े हो गए चाचा शरद पवार? ये वजह आई सामने

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की राजनीति में इन दिनों हलचल मची हुई है. इस बीच एक खबर की चर्चा जोरों पर हो रही है. खबर है कि भतीजे अजित पवार को देखते ही शरद पवार खड़े हो गए. जानें पूरा मामला

By Amitabh Kumar | July 21, 2024 8:57 AM

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की राजनीति में इन दिनों बहुत सारी खबरें ऐसी हैं जो चर्चा में रहती है. खासकर शरद पवार और भतीजे अजित पवार से जुड़ी खबरें. एक इसी तरह की खबर सुर्खियों में हैं. दरअसल, एनसीपी (एसपी) प्रमुख शरद पवार शनिवार को एक आधिकारिक बैठक में शामिल होने पहुंचे थे. इस बैठक में वे उस वक्त सम्मान व्यक्त करते हुए खड़े हो गए जब उनका अपने अलग हो चुके भतीजे और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार से उनका आमना-सामना हुआ. इस खबर पर सोशल मीडिया यूजर लगातार रिएक्शन दे रहे हैं.

खबर के सामने आने के बाद शरद पवार की बेटी और बारामती से सांसद सुप्रिया सुले ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि उनके पिता शरद पवार ने प्रोटोकॉल का पालन किया. सभी राजनीतिक कार्यकर्ताओं को उनके द्वारा पेश उदाहरण में चलने की सलाह भी उन्होंने दी. राज्यसभा सदस्य के रूप में 83 साल के शरद पवार जिला योजना और विकास परिषद की एक बैठक में शिरकत करने पहुंचे थे.

क्या हुआ था बैठक के दौरान

अजित पवार जैसे ही अंदर आए वरिष्ठ नेता और उनके चाचा शरद पवार अन्य प्रतिभागियों की तरह खड़े हो गए. अजित पवार जिले के प्रभारी मंत्री के रूप में बैठक की अध्यक्षता करते नजर आए. इसपर सुप्रिया सुले ने शाम को पिंपरी चिंचवाड में अपनी पार्टी की रैली में कहा कि उनके पिता ने प्रोटोकॉल का पालन किया और खड़े हो गए. सभी राजनीतिक कार्यकर्ताओं को इससे प्रेरणा लेने की जरूरत है.

Read Also : Maharashtra Assembly Election 2024: अजित पवार से दूरी बनाएगी बीजेपी? 150 सीट पर चुनाव लड़ने का प्लान

महाराष्ट्र में लगातार मजबूत हो रहे हैं शरद पवार

इस बीच खबर है कि महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री एवं बीजेपी के वरिष्ठ नेता माधवराव किन्हालकर शनिवार को शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी (शरदचंद्र पवार) में शामिल हो गए. कुछ दिन पहले ही उपमुख्यमंत्री अजित पवार गुट के कई नेता शरद पवार के खेमे में शामिल हुए थे. वहीं, महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में बदलते राजनीतिक समीकरण के एक संकेत के तौर पर अजित पवार खेमे के सदस्य एवं विधायक अतुल बेनके ने शिरुर के सांसद अमोल कोल्हे के पुणे आवास पर शरद पवार से मुलाकात की.

Next Article

Exit mobile version