शरद पवार को केंद्र सरकार ने दी Z+ सिक्योरिटी, इस कारण बढ़ाई गई सुरक्षा

Sharad Pawar: केंद्र सरकार ने बुधवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के प्रमुख शरद पवार को ‘जेड प्लस (Z+ ) श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की.

By ArbindKumar Mishra | August 21, 2024 9:05 PM

Sharad Pawar: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) से महाराष्ट्र के 83 वर्षीय पूर्व मुख्यमंत्री को सुरक्षा मुहैया कराने को कहा है. इस कार्य के लिए सीआरपीएफ के 55 सशस्त्र जवानों की एक टीम को तैनात किया गया है.

शरद पवार को लेकर केंद्रीय एजेंसियों ने किया अलर्ट

केंद्रीय एजेंसियों ने शरद पवार को लेकर अलर्ट जारी किया है. जिसमें पवार पर खतरे की आशंका जताई गई है. जिसके बाद पवार को मजबूत सुरक्षा प्रदान करने की सिफारिश की गई.

क्या है ‘जेड प्लस’ सुरक्षा

‘जेड प्लस’ सुरक्षा सशस्त्र वीआईपी सुरक्षा की सर्वोच्च श्रेणी है. वीआईपी सुरक्षा श्रेणी का वर्गीकरण उच्चतम ‘जेड प्लस’ से शुरू होता है. इसके बाद ‘जेड’, ‘वाई प्लस’, ‘वाई’ और ‘एक्स’ आते हैं. ‘जेड प्लस’ सुरक्षा में 55 जवानों को तैनात किया जाता है. जबकि जेड सुरक्षा में 33 सुरक्षागार्ड तैनात किये जाते हैं. वाई प्लस कैटेगरी में 11 कमांडो को तैनात किया जाता है. वहीं वाई श्रेणी में 8 सुरक्षागार्ड को तैनात किया जाता है.

पोलैंड में पीएम मोदी का भव्य स्वागत, देखें वीडियो

Next Article

Exit mobile version