मुंबई में रविवार को सुबह एक जर्जर मकान के गिर जाने से इसमें मौजूद कई लोग मलबे में दब गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची आपदा प्रबंधन विभाग के अधिरकारियों ने पुलिस के साथ मिलकर एक बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.
अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर आपदा प्रबंधन विभाग के कंट्रोल रूम को सूचना मिली की मुंबई के कांदिवली वेस्ट एरिया साबरिया मस्जिद के पीछे स्थित मकान अचनाक गिर गया है. घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद आपदा प्रबंधन विभाग और पुलिस की टीम को घटना स्थल पर भेजा गया. घटनास्थल पर टीम के पहुंचने के वक्त तक स्थानीय लोगों की मदद से मलबे में फंसे तीन लोग मलबे से बाहर निकाल लिया गया था.