Loading election data...

MP की सियासी हलचल पर शिवसेना का बड़ा बयान

MP की राजनीति घमासान अब Shivsena भी कूद पड़ी है. Shivsena ने राज्य में उत्पन्न स्थिति के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. Shivsena ने MP के सोमवार के राजनीतिक घटनाक्रम को Corona Virus से जोड़ा है और BJP का नाम लिए बिना उस पर विपक्षी पार्टियों की अगुवाई वाली सरकार को अस्थिर करने की कोशिश का आरोप लगाया है.

By AvinishKumar Mishra | March 17, 2020 3:04 PM

मुंबई : मध्यप्रदेश की राजनीति घमासान अब शिवसेना भी कूद पड़ी है. शिवसेना ने राज्य में उत्पन्न स्थिति के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. शिवसेना ने मध्य प्रदेश के सोमवार के राजनीतिक घटनाक्रम को कोरोना वायरस से जोड़ा है और भाजपा का नाम लिए बिना उस पर विपक्षी पार्टियों की अगुवाई वाली सरकार को अस्थिर करने की कोशिश का आरोप लगाया है.

भाजपा पर तंज कसते हुए शिवसेना ने कहा कि राजनीतिक वायरस’ विपक्षी पार्टी के सदस्यों में विद्रोह की भावना भड़काकर विपक्ष नीत सरकारों को गिराने की कोशिश कर रही है.

महाराष्ट्र में यह वायरस बेअसर– शिवसेना ने कहा है कि मोदी सरकार का यह वायरस महाराष्ट्र में बेअसर है. पार्टी ने अपने मुखपत्र सामना के एक संपादकीय में मंगलवार को कहा, कोरोना वायरस देश में तबाही मचा रहा है. मध्य प्रदेश में सोमवार को नजर आया सियासी ड्रामा किसी वायरस से कम नहीं था.

संपादकीय में शिवसेना ने आगे कहा , विद्रोह भड़का कर विपक्षी पार्टियों की सरकार गिराने की कोशिश करने वाला राजनीतिक वायरस देश में तबाही मचा रहा है. यह वायरस अरुणाचल प्रदेश, गोवा, मणिपुर, कर्नाटक और अन्य राज्यों में असर दिखाया है. हालांकि यह महाराष्ट्र में अप्रभावी साबित हुआ और असल में यह प्रयोग उल्टा ही पड़ गया.

क्या है पूरा मामला– कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के पार्टी से अलग होकर भाजपा में चले जाने और मध्य प्रदेश में सत्तारूढ़ कांग्रेस के 22 विधायकों के इस्तीफा सौंपने के बाद राज्य में पिछले आठ दिनों से राजनीतिक संकट पैदा हो गया है.

कांग्रेस और भाजपा में जारी सत्ता की खींचतान के बीच मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष ने राज्य के राज्यपाल लालजी टंडन के सोमवार को ही विश्वास मत कराने के निर्देशों का उल्लंघन किया जिसके बाद भाजपा सुप्रीम कोर्ट पहुंच गयी.

राज्य में सीटों का गणित- राज्य में विधानसभा की 230 सीटें हैं, जिनमें से दो सीट विधायकों के निधन के कारण खाली है. वहीं, ज्योतिरादित्य सिंधिया के पार्टी छोड़ने के बाद 22 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है.अगर सभी का इस्तीफा स्वीकार कर लिया जाता है तो, राज्य की विधानसभा में 206 विधायक बचेंगे. वहीं भाजपा के पास 106 विधायक हैं, जबकि कांग्रेस के पास सिर्फ 98 विधायक हैं.

Next Article

Exit mobile version