Shiv Sena: चुनाव चिह्न आवंटित होने के बाद गरजे एकनाथ शिंदे, कहा- हम दुष्टों का नाश करने वाली तलवार बनेंगे
चुनाव आयोग द्वारा उनके गुट को आवंटित चुनाव चिन्ह पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, यह 'दो तलवारें और ढाल' निशानी छत्रपति शिवाजी महाराज की निशानी है और लोग इसके बारे में जानते हैं. बालासाहेब के शिवसैनिक आज खुश हैं. हम इस चुनाव चिह्न पर चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे.
चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले शिवसेना के धड़े को मंगलवार को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया है. शिंदे गुट को दो तलवार और एक ढाल का निशान आवंटित किया. इधर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने चुनाव चिह्न मिल जाने पर अपनी खुशी जाहिर की ओर अपना बयान भी दिया. उन्होंने अपने विरोधियों को भी ललकारा और कहा, हम लड़ेंगे और जीतेंगे. मालूम हो चुनाव आयोग से शिंदे गुट को ‘बालासाहेबंची शिवसेना’ (बालासाहेब की शिवसेना) नाम आवंटित किया है.
छत्रपति शिवाजी महाराज की निशानी है ‘दो तलवारें और ढाल’: शिंदे
चुनाव आयोग द्वारा उनके गुट को आवंटित चुनाव चिन्ह पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, यह ‘दो तलवारें और ढाल’ निशानी छत्रपति शिवाजी महाराज की निशानी है और लोग इसके बारे में जानते हैं. बालासाहेब के शिवसैनिक आज खुश हैं. हम इस चुनाव चिह्न पर चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे. शिंदे ने कहा कि उनका समूह शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे द्वारा निर्धारित कट्टर हिंदुत्व विचारधारा के लिए सच्चा पथप्रदर्शक है. उन्होंने ट्वीट किया, हम निर्दोषों की रक्षा करने वाली ढाल और दुष्टों का नाश करने वाली तलवार बनेंगे.
This 'Two Swords & Shield symbol' is an identity of Chhatrapati Shivaji Maharaj and people know about it. Balasaheb's Shiv Sainiks are happy today. We will contest election on this symbol and we will win: Maharashtra CM Eknath Shinde on symbol allotted to their faction by ECI pic.twitter.com/fitBkZYPNn
— ANI (@ANI) October 11, 2022
शिंदे गुट ने चुनाव आयोग को दिया था तीन चिह्न
शिंदे गुट ने चुनाव चिह्न के लिए ‘पीपल का पेड़’, ‘तलवार और ढाल’ तथा ‘सूर्य’ को विकल्प बताया था. आयोग ने शिंदे-समूह द्वारा दिए गए तीनों सुझावों को यह कहते हुए ठुकरा दिया कि वे स्वतंत्र चुनाव चिह्नों की सूची में नहीं हैं. हालांकि, आयोग ने शिंदे के नेतृत्व वाले समूह को ‘दो तलवारें और एक ढाल’ चुनाव चिह्न आवंटित किया, यह देखते हुए कि यह शिंदे समूह द्वारा मांगी गई ‘ढाल-तलवार’ (ढाल और तलवार) से मिलता जुलता है. निर्वाचन आयोग ने कहा कि ‘दो तलवारें और ढाल’ का चिह्न पहले पीपुल्स डेमोक्रेटिक मूवमेंट को आवंटित किया गया था, जिसे 2004 में एक राज्य पार्टी के रूप में मान्यता दी गई थी और बाद में 2016 में उसे सूची से बाहर कर दिया गया था.
उद्धव गुट को चुनाव आयोग ने दिया उद्धव बालासाहेब ठाकरे नाम और मशान चिह्न
निर्वाचन आयोग ने उद्धव ठाकरे नीत गुट के लिए पार्टी के नाम के रूप में ‘शिवसेना – उद्धव बालासाहेब ठाकरे’ नाम आवंटित किया. जबकि ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना को ‘मशाल’ चुनाव चिह्न आवंटित किया है. आयोग ने धार्मिक अर्थों का हवाला देते हुए चुनाव चिह्न के रूप में ‘त्रिशूल’ की मांग करने के उद्धव गुट के दावे को खारिज कर दिया. शिंदे ने उद्धव ठाकरे के नेतृत्व के खिलाफ बगावत करते हुए दावा किया था कि उनके पास शिवसेना के 55 में 40 विधायकों और 18 लोकसभा सदस्यों में से 12 का समर्थन प्राप्त है. उद्धव के इस्तीफे के बाद शिंदे ने भाजपा की मदद से सरकार बनाने हुए मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.