शिवसेना नेता संजय राउत का दावा, ‘उत्तर प्रदेश में हार रही है भाजपा, हर दिन कमजोर हो रही पार्टी’

शिवसेना सांसद संजय राउत ने यह दावा उस समय किया, जब उनसे महाराष्ट्र भाजपा के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल की ओर से निशाना साधा गया. चंद्रकांत पाटिल के बयान पर पलटवार करते हुए संजय राउत ने कहा कि यह उनकी आदत है. वे ऐसे बयान तब देते हैं, जब वे हार रहे होते हैं. भाजपा उत्तर प्रदेश में हार रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2022 1:49 PM
an image

नागपुर : शिवसेना के सांसद संजय राउत ने सोमवार को दावा किया है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उत्तर प्रदेश का चुनाव हार रही है. भाजपा के खिलाफ समान विचारधारा वाली सियासी पार्टियों को राष्ट्रीय स्तर पर एक मंच पर लाने की कवायद के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार से तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की मुलाकात के बाद उन्होंने यह दावा किया है. नागपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि भाजपा उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव हार रही है. पार्टी हर दिन कमजोर हो रही है.

दरअसल, शिवसेना सांसद संजय राउत ने यह दावा उस समय किया, जब उनसे महाराष्ट्र भाजपा के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल की ओर से राजनीतिक विरोधियों पर निशाना साधा गया. चंद्रकांत पाटिल के बयान पर पलटवार करते हुए संजय राउत ने कहा कि यह उनकी आदत है. वे ऐसे बयान तब देते हैं, जब वे हार रहे होते हैं. भाजपा उत्तर प्रदेश में हार रही है.

भाजपा की महाराष्ट्र ईकाई के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल की टिप्पणियों पर एक सवाल के जवाब में शिवसेना प्रवक्ता ने कहा कि उन्हें हमें सलाह देने की जरूरत नहीं है. उन्हें अपनी पार्टी देखनी चाहिए, जो हर दिन कमजोर हो रही है. बता दें कि पाटिल ने दावा किया था कि राउत शिवसेना को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं.

Also Read: UP Chunav 2022: चढ़ने वाला है यूपी की सियासी पारा, आने वाले पांच दिनों में होंगी ताबड़तोड़ रैलियां

इसके साथ ही, शिवसेना सांसद संजय राउत ने आगे कहा कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव में सभी को साथ लेकर चलने की क्षमता है. तेलंगाना के मुख्यमंत्री की तारीफ में संजय राउत ने कहा कि के चंद्रशेखर राव बहुत मेहनती नेता हैं. उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में कई संघर्षों का सामना किया है. उनमें सभी को एक साथ लेकर चलने की क्षमता है.

Exit mobile version