संजय राउत गिरफ्तार, कुछ इस अंदाज में पहुंचे थे ईडी ऑफिस, देखें वीडियो
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रविवार को शिवसेना नेता व सांसद संजय राउत के मुंबई के भांडुप इलाके स्थित आवास पर नौ घंटे तक तलाशी ली. सूत्रों के मुताबिक, लंबी पूछताछ के बाद शाम में एजेंसी राउत को अपने दक्षिण मुंबई स्थित कार्यालय ले गयी. जानें क्या हुआ उसके बाद
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मुंबई के एक ‘चॉल’ के पुनर्विकास में कथित अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में शिवसेना सांसद संजय राउत को गिरफ्तार कर लिया है. जांच अधिकारियों ने इस संबंध में बताया कि संजय राउत (60) को दक्षिण मुंबई के बलार्ड एस्टेट में ईडी के मंडल कार्यालय में छह घंटे से अधिक समय तक चली पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने दावा किया कि शिवसेना नेता राउत को धन शोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत रविवार देर रात 12 बजकर पांच मिनट पर हिरासत में लिया गया, क्योंकि वह जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे. बताया जा रहा है कि शिवसेना के राज्यसभा सदस्य संजय राउत को मुंबई की एक विशेष पीएमएलए अदालत में पेश किया जाएगा, जहां ईडी उनकी हिरासत मांगेगी.
ईडी ने ली नौ घंटे तक तलाशी
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रविवार को शिवसेना नेता व सांसद संजय राउत के मुंबई के भांडुप इलाके स्थित आवास पर नौ घंटे तक तलाशी ली. सूत्रों के मुताबिक, लंबी पूछताछ के बाद शाम में एजेंसी राउत को अपने दक्षिण मुंबई स्थित कार्यालय ले गयी. जमीन घोटाले (पत्रा चॉल) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में इडी ने यह कार्रवाई की है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ईडी ने राउत के घर से करीब 11.50 लाख रुपये की बेहिसाबी नकदी जब्त की है. इस बीच शिवसेना नेता ने इडी दफ्तर के बाहर पत्रकारों से कहा कि वे (ईडी) मुझे गिरफ्तार करने जा रहे हैं, पर मैं झुकूंगा नहीं. कहा कि फर्जी सबूत के आधार पर उन्हें फंसाया जा रहा है.
बालासाहेब ठाकरे की सौगंध खाता हूं : संजय राउत
इससे पहले इडी के अधिकारी सुबह सात बजे सीआरपीएफ के जवानों के साथ राउत के बंगले पर पहुंचे और कार्रवाई शुरू की. इस दौरान राउत के आवास के आसपास बड़ी संख्या में शिवसेना के समर्थक एकत्र हो गये और इसका विरोध करने लगे. वहीं, राउत ने ट्वीट किया कि मैं दिवंगत बालासाहेब ठाकरे की सौगंध खाता हूं कि मेरा किसी घोटाले से कोई संबंध नहीं है. मैं मर जाऊंगा, पर शिवसेना का साथ नहीं छोडूंगा. गौरतलब है कि राउत को इडी ने मुंबई के एक चॉल के पुनर्विकास व उसके लेन-देन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में तलब किया था. दो बार समन के बाद भी वह इडी के समक्ष पेश नहीं हुए थे. हालांकि, इस मामले में एक जुलाई को मुंबई में एजेंसी के समक्ष पेश हुए थे.
यह है मामला
मुंबई के गोरेगांव में पात्रा चॉल से यह मामला जुड़ा है. यह महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवेलपमेंट अथॉरिटी का भूखंड है. इसमें 1034 करोड़ रुपये से ज्यादा का घोटाला होने का आरोप है. इस केस में राउत की नौ करोड़ व उनकी पत्नी की दो करोड़ की संपत्ति जब्त हो चुकी है.
#WATCH | Mumbai: Earlier visuals of Shiv Sena leader Sanjay Raut when he was taken to the ED office after being detained by ED officials from his residence pic.twitter.com/nZrWKecNeI
— ANI (@ANI) July 31, 2022
वीडियो आया सामने
शिवसेना नेता संजय राउत को हिरासत में लिये जाने के बाद का वीडियो सामने आया है. इसे न्यूज एजेंसी एएनआई ने ट्वीट किया है. वीडियो में नजर आ रहा है कि संजय राउत भगवा स्कार्फ पहने हुए हैं. वीडियो में वे अपने समर्थकों की ओर हाथ उठाकर हिलाते दिख रहे हैं. ये समर्थन राउत के आवास के बाहर रविवार सुबह से खड़ी थी. वीडियो में संजय राउत का परिवार भी नजर आ रहा है जो ये सब देखकर बहुत इमोशनल हो गया. अपने घर से शिवसेना नेता अपनी कार में निकले.
Mumbai | Earlier visuals from the residence of Shiv Sena leader Sanjay Raut, when he was taken to the ED office after being detained by the officials, yesterday (31.07) pic.twitter.com/5dQVqBMJ0s
— ANI (@ANI) August 1, 2022
यह शिवसेना को खत्म करने का षड्यंत्र : उद्धव
शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने राउत के खिलाफ इडी की कार्रवाई शिवसेना को खत्म करने के षड्यंत्र का हिस्सा बताया है. उन्होंने कहा कि शिवसेना हिंदुओं और मराठी लोगों को ताकत देती है. इसलिए यह साजिश रची गयी है.
#WATCH | Mumbai: ED officials arrive at the ED office with Shiv Sena leader Sanjay Raut after he was detained from his residence pic.twitter.com/sfHPKQHwnW
— ANI (@ANI) July 31, 2022
राउत बेकसूर हैं, तो डरें नहीं : मुख्यमंत्री शिंदे
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि यदि संजय राउत बेकसूर हैं, तो उन्हें अपने खिलाफ इडी की कार्रवाई से डरना नहीं चाहिए. इस बीच, भाजपा नेताओं ने भी कहा कि राउत ने यदि गलत नहीं किया है, तो उन्हें इडी से डरना नहीं चाहिए.
भाषा इनपुट के साथ