शिवसेना और उसके चुनाव चिह्न के इस्तेमाल पर चुनाव आयोग ने पिछले दिनों रोक लगा दिया था. जिससे महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को करारा झटका लगा. लेकिन अब खबर आ रही है कि उद्धव ने चुनाव आयोग के आदेश के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.
उद्धव बोले- बाला साहेब ठाकरे ने डिजाइन किया था शिवसेना का चुनाव चिह्न
दिल्ली हाई कोर्ट में दायर याचिका में उद्धव ठाकरे ने कहा कि शिवेसना के चुनाव चिह्न को बाला साहेब ठाकरे ने डिजाइन किया था. उद्धव ने अपनी याचिका में कहा कि चुनाव आयोग ने बिना सोचे विचारे फैसला लिया. उद्धव ने हाईकोर्ट से चुनाव आयोग के आदेश को रद्द करने की मांग की है.
क्या है मामला
एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे ने शिवसेना और उसके चुनाव चिह्न पर दावा किया था, जिसके बाद चुनाव आयोग ने तीन नवंबर को अंधेरी ईस्ट विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में पार्टी के नाम और चुनाव चिह्न का इस्तेमाल करने से प्रतिबंधित कर दिया. दरअसल एकनाथ शिंदे ने पिछले दिनों कुछ विधायकों के साथ उद्धव ठाकरे और महाविकास अघाड़ी सरकार के खिलाफ विद्रोह कर दिया था. जिसके बाद महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे सरकार गिर गयी. फिर एकनाथ शिंदे ने भाजपा के साथ गठबंधन कर नयी सरकार का गठन किया.
ठाकरे, शिंदे खेमे ने निर्वाचन आयोग को वैकल्पिक चिह्न और नाम सुझाए
शिवसेना के उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे नीत खेमे ने निर्वाचन आयोग को अपनी ओर से तीन-तीन वैकल्पिक चिह्न और नाम औपचारिक रूप से सौंप दिए हैं. निर्वाचन आयोग अब यह पड़ताल करेगा कि क्या इन चिह्न का इस्तेमाल कोई अन्य पार्टी तो नहीं कर रही है. आयोग यह भी जांच करेगा कि क्या इन चिह्नों के इस्तेमाल पर उसने रोक को नहीं लगाई थी.