चुनाव चिन्ह को लेकर जारी विवाद के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले शिवसेना के धड़े ‘बालासाहेबंची शिवसेना’ ने तीन चुनाव चिन्ह की सूची आज यानी मंगलवार को इलेक्शन कमीशन को सौंप दी है. एकनाथ शिंदे ने जो चुनाव चिन्ह चुनाव आयोग को सौंपे हैं उनमें पीपल का पेड़, सूरज और तलवार शामिल है. गौरतलब है कि इससे पहले शिंदे खेमे ने जो चिन्ह आयोग को सौंपे थे उसे आयोग ने खारिज कर दिया था.
शिवसेना के दोनों धड़ों में छिड़ी है जंग: गौरतलब है कि शिवसेना के चुनाव चिन्ह को लेकर पार्टी के उद्धव ठाकरे गुट और एकनाथ शिंदे गुट में ठनी हुई है. चुनाव चिन्ह पर दोनों गुट अपना दावा पेश कर रहे हैं. इस विवाद को देखते हुए चुनाव आयोग ने दोनों धड़ों को उपचुनाव में पार्टी के नाम और चुनाव चिन्ह के इस्तेमाल करने पर प्रतिबंध लगा दिया था.
अंधेरी पूर्व में हो रहा है उपचुनाव: बता दें, मुंबई के अंधेरी पूर्व में विधानसभा उपचुनाव होने वाला है. इसको लेकर शिवसेना के दोनों धड़े तैयारी में जुटे हैं. इससे पहले चुनाव आयोग ने सोमवार को उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले शिवसेना के धड़े को मशाल चुनाव चिन्ह आवंटित किया था. वहीं आयोग ने दोनों गुटों को शिवसेना नाम का इस्तेमाल करने से मना कर दिया था. आयोग ने ठाकरे गुट के लिए पार्टी के नाम के रूप में शिवसेना- उद्धव बालासाहेब ठाकरे नाम दिया है. वहीं, एकनाथ शिंदे के गुट को बालासाहेबंची शिवसेना नाम दिया है.
शिंदे ने खारिज किया था चुनाव चिन्ह: चुनाव आयोग ने शिवसेना के शिंदे खेमे को बतौर चुनाव चिन्ह त्रिशूल, गदा और उगते सूरज का चिन्ह दिया था, लेकिन इसे शिंदे गुट ने खारिज कर दिया था. जिसके बाद आयोग ने शिंदे धड़े को मंगलवार सुबह तक चिह्नों की नयी सूची सौंपने का निर्देश दिया था. गौरतलब है कि बाला साहेब ठाकरे के बेटे और उस समय के तात्कालिक सीएम उद्धव ठाकरे के खिलाफ बगावत कर एकनाथ शिंदे ने बीजेपी की मदद से सरकार का गठन किया.
भाषा इनपुट के साथ