19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाराष्ट्र को 20 मई तक कोविशील्ड की 1.5 करोड़ खुराक देगी सीरम इंस्टीट्यूट, तब शुरू होगा 18-44 साल के लोगों का टीकाकरण

सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को भरोसा दिया है कि वे 20 मई तक कोविशील्ड की 1.5 करोड़ खुराक की आपूर्ति कर देंगे. टोपे ने कहा कि सीरम इंस्टीट्यूट से कोविशील्ड की आपूर्ति होने के बाद ही सूबे में 18-44 साल के लोगों का टीकाकरण अभियान की शुरुआत की जाएगी.

मुंबई : महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा है कि कोरोना का टीका बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) आगामी 20 मई तक राज्य को कोविशील्ड की करीब 1.5 खुराक की आपूर्ति करेगा. उन्होंने कहा कि सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को भरोसा दिया है कि वे 20 मई तक कोविशील्ड की 1.5 करोड़ खुराक की आपूर्ति कर देंगे. टोपे ने कहा कि सीरम इंस्टीट्यूट से कोविशील्ड की आपूर्ति होने के बाद ही सूबे में 18-44 साल के लोगों का टीकाकरण अभियान की शुरुआत की जाएगी.

समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से मिंट ने खबर दी है कि महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे सरकार ने बुधवार को कोविड मैनेजमेंट को लेकर मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई थी, जिसमें वैक्सीन की अनुपलब्धता की वजह से 18-44 साल आयुवर्ग के लोगों के टीकाकरण को फिलहाल स्थगित करने का फैसला किया है. देश में अकेले महाराष्ट्र ही नहीं है, जो कोरोना के टीके की कमी से जूझ रहा है.

महाराष्ट्र के अलावा, दिल्ली, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, ओड़िशा, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, पंजाब, राजस्थान आदि राज्यों में भी टीके की किल्लत देखी जा रही है. आलम यह कि दिल्ली, महाराष्ट्र कर्नाटक, तेलंगाना, ओड़िशा, मध्य प्रदेश, झारखंड आदि राज्यों ने टीके की घरेलू जरूरत को पूरा करने के लिए ग्लोबल टेंडर जारी करने का फैसला किया है.

बता दें कि बुधवार तक महाराष्ट्र में कोरोना के 46,781 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिसमें करीब 816 लोगों की मौत हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण की कुल संख्या बढ़कर 52,26,710 तक पहुंच गई है, जबकि 78,007 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में अब भी कोरोना के 5,46,129 सक्रिय केस हैं.

Also Read: कोरोना वैक्सीन के प्रोडक्शन को लेकर सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा, 18+ सभी लोगों के लिए इतने कम समय में टीका तैयार करना आसान काम नहीं

Posted by : Vishwat Sen

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें