शिवसेना द्वारा तंज कसे जाने के बाद उद्धव ठाकरे से मिले सोनू सूद, कहा- मजदूरों की मदद करता रहूंगा
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को अभिनेता सोनू सूद द्वारा लॉकडाउन में फंसे प्रवासी श्रमिकों के लिए बसों की व्यवस्था करने के लिए उनकी तारीफ की. अभिनेता ने ठाकरे से रविवार रात को उनके निवास मातोश्री में मुलाकात की. यह मुलाकात ऐसे दिन हुई जब मुंबई में फंसे प्रवासी मजदूरों को वापस भेजने के लिए बसों का इंतजाम करने के मुद्दे पर ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने उन पर निशाना साधा था.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को अभिनेता सोनू सूद द्वारा लॉकडाउन में फंसे प्रवासी श्रमिकों के लिए बसों की व्यवस्था करने के लिए उनकी तारीफ की. अभिनेता ने ठाकरे से रविवार रात को उनके निवास मातोश्री में मुलाकात की. यह मुलाकात ऐसे दिन हुई जब मुंबई में फंसे प्रवासी मजदूरों को वापस भेजने के लिए बसों का इंतजाम करने के मुद्दे पर ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने उन पर निशाना साधा था.
Also Read: सोनू सूद ने की मजदूरों की मदद, शिवसेना ने कसा तंज- लॉकडाउन में एक नया महात्मा तैयार हो गया
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उनके बेटे आदित्य के साथ सीएम के घर- मातोश्री में 40 मिनट तक बैठक की. अभिनेता और मुख्यमंत्री के बीच इस बैठक में कांग्रेस विधायक असलम शिख के साथ थे. बैठक में शिवसेना द्वारा प्रवासियों के साथ काम करने के बारे में पूछे जाने के बाद सोनू सूद ने कहा, “कोई गलतफहमी नहीं थी. हम सभी इसके लिए मिलकर काम करना चाहते हैं.उद्धव ठाकरे से मिलने के बाद अभिनेता सोनू सूद ने कहा, ”हमें उन सभी लोगों का समर्थन करना है जो पीड़ित हैं और जिन्हें हमारी जरूरत है. मैं तब तक ये काम जारी रखूंगा जब तक कि आखिरी प्रवासी अपने घर नहीं पहुंच जाता.
Was a pleasure. Thank you for all the support offered to help my migrant brothers reunite with their families. https://t.co/nNpAcPYwOI
— sonu sood (@SonuSood) June 7, 2020
कश्मीर से कन्याकुमारी तक हर पार्टी ने समर्थन किया है और मैं इसके लिए सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं.गौरतलब है कि शिव सेना ने सोनू सूद पर निशाना साधते हुए कहा कि सोनू सूद बहुत जल्द प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे और मुबंई के सेलिब्रिटी मैनेजर बनेंगे. शिव से मुख पत्र सामना में शिव सेना नेता संजय राउत ने उन्हें तंज भरे लहजे में ‘महात्मा’ कहा था.
इससे पहले जब महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख से इस पूरे विवाद पर सवाल किया गया तो उनका कहना था, ‘ऐक्टर सोनू सूद ने बहुत से प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजकर अच्छा काम किया है. मैंने नहीं सुना कि संजय राउत साहब ने इस पर क्या कहा है. जो लोग अच्छी पहल करते हैं, हम उनकी सराहना करते हैं भले ही वह सोनू सूद हो या कोई और.
बीजेपी की प्रवक्ता श्वेता शालिनी ने ट्विटर पर सोनू सूद के नाम खुला ओपेन लेटर पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने इस मसले को राजनीतिक रंग दिए जाने पर नाराजगी व्यक्त की है.
Dear @SonuSood
My #OpenLetter to you.
I am Sorry.🙏🙏@rautsanjay61 @OfficeofUT @AUThackeray @Saamanaonline pic.twitter.com/KASUGWMOEm
— Shweta Shalini (@shweta_shalini) June 7, 2020