मुकेश अंबानी के घर के पास से वाहन में विस्फोटक सामग्री मिलने से मचा हड़कंप, जानें पूरा मामला

मुंबई : दक्षिण मुंबई में उद्योगपति मुकेश अंबानी के आवास के पास गुरुवार शाम एक संदिग्ध वाहन में विस्फोटक सामग्री जिलेटिन की छड़ें मिलीं. पुलिस ने इस बारे में बताया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अंबानी के आवास ‘एंटीलिया' के पास कार्मिकेल रोड पर संदिग्ध अवस्था में एक वाहन मिला. उन्होंने कहा कि सूचना मिलने के तुरंत बाद बम पहचान और निष्क्रिय दस्ते (बीडीडीएस) को वहां भेजा गया.

By Agency | February 26, 2021 6:41 AM
an image

मुंबई : दक्षिण मुंबई में उद्योगपति मुकेश अंबानी के आवास के पास गुरुवार शाम एक संदिग्ध वाहन में विस्फोटक सामग्री जिलेटिन की छड़ें मिलीं. पुलिस ने इस बारे में बताया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अंबानी के आवास ‘एंटीलिया’ के पास कार्मिकेल रोड पर संदिग्ध अवस्था में एक वाहन मिला. उन्होंने कहा कि सूचना मिलने के तुरंत बाद बम पहचान और निष्क्रिय दस्ते (बीडीडीएस) को वहां भेजा गया.

उन्होंने कहा कि विस्फोटक सामग्री की बरामदगी के संबंध में आगे जांच की जा रही है. महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने ट्वीट किया, ‘मुंबई में उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर से कुछ दूर स्कॉर्पियो कार में विस्फोटक सामग्री जिलेटिन की बीस छड़ पाई गईं. इस घटना की जांच मुंबई क्राइम ब्रांच पुलिस कर रही है और जल्द ही सच्चाई सामने आ जाएगी.’

इससे पहले उन्होंने कहा था कि इलाके में सीसीटीवी कैमरे से निगरानी होती है. कुछ सुरक्षाकर्मियों ने वहां पर वाहन को देखा जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया. उन्होंने कहा कि वाहन को पुलिस सुरक्षित स्थान पर ले गयी. वाहन के मालिक का पता लगाया जा रहा है.

Also Read: Coronavirus In Maharashtra: VVIP शादी में कोरोना नियम तोड़ना पड़ा महंगा, FIR दर्ज, पूर्व CM समेत कई नेता थे मौजूद

Posted By: Amlesh Nandan.

Exit mobile version