सुशांत सिंह मामले में बिहार पुलिस को जांच का हक नहीं, अब तक क्या-क्या हुआ? मुंबई पुलिस कमिश्नर ने बताया
Sushant singh Rajput, Sushant singh Rajput case: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस की जांच को लेकर मुंबई पुलिस और बिहार पुलिस में टकराव अब खुलकर सामने आ गया है. सुशांत केस की जांच करने मुंबई पहुंचे पटना के सिटी एसपी विनय तिवारी को बीएमसी ने 15 अगस्त तक के लिए क्वारंटीन कर दिया है. बिहार पुलिस ने इस पर कड़ी आपत्ति जतायी है.
Sushant singh Rajput, Sushant singh Rajput case: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस की जांच को लेकर मुंबई पुलिस और बिहार पुलिस में टकराव अब खुलकर सामने आ गया है. सुशांत केस की जांच करने मुंबई पहुंचे पटना के सिटी एसपी विनय तिवारी को बीएमसी ने 15 अगस्त तक के लिए क्वारंटीन कर दिया है. बिहार पुलिस ने इस पर कड़ी आपत्ति जतायी है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जो कुछ हुआ, वो नहीं होना चाहिए था. वहीं अब मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह का बयान सामने आया है.
एएनआई के मुताबिक, उन्होंने सोमवार को कहा कि इस मामले की जांच करने का बिहार पुलिस के पास कोई अधिकार नहीं है. वहीं, पटना सिटी एसपी विनय तिवारी के कोरेंटिन से मुंबई पुलिस ने पल्ला झाड़ लिया. उन्होंने कहा कि आईपीएस विनय तिवारी के कोरेंटिन से जुड़ा सवाल बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) से पूछें. मुझे उनके कोरेंटिन के बारे में जानकारी नहीं है.
Sushant's father, sister and brother in law's statement were recorded on June 16. At that moment, they didn't raise any suspicion neither they complained about any lapse in our investigation: Param Bir Singh, Commissioner of Police, Mumbai on #SushantSinghRajputDeathCase https://t.co/B0truatyap
— ANI (@ANI) August 3, 2020
पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने कहा है कि मुंबई पुलिस इस मामले की विस्तृत तरीके से जांच कर रही है और अब तक हमने इस मामले में 56 लोगों के बयान दर्ज किए हैं. परमवीर सिंह ने कहा कि अभी हम किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचे हैं. ये केस बिहार से मुंबई ट्रांसफर होना चाहिए था. बिहार पुलिस को इस मामले की जांच करने का अधिकार नहीं है. हालांकि हम बिहार पुलिस की जांच पर कानूनी सलाह ले रहे हैं.
उन्होंने कहा कि हमारी जांच सही दिशा में चल रही है. सुशांत के परिवार ने किसी पर भी शक नहीं जताया है. उन्होंने ने यह भी बताया कि हमने मामले की जांच के दौरान सुशांत की बहनों को भी बुलाया था, लेकिन वह नहीं आईं. हमने 13 और 14 जून का सीसीटीवी फूटेज अपने कब्जे में लिया है. उन्होंने कहा है, ‘सुशांत के बैंक खातों की भी जांच की जा रही है और उनके सीए से भी इस मामले में पूछताछ कर रही है.
Bihar Police FIR says Rs 15 cr were siphoned off from Sushant's account. During the probe, we found he had Rs 18 cr in his account of which around Rs 4.5 cr are still there. Till now no direct transfer to Rhea Chakraborty's account found, still probing: Mumbai Police Commissioner pic.twitter.com/GaX1AJad69
— ANI (@ANI) August 3, 2020
उन्होंने 15 करोड़ रुपये के बारे में भी कहा कि कोई पैसा किसी के खाते में ट्रांसफर नहीं हुआ है. पुलिस कमिश्नर के मुताबिक, सुशांत सिंह राजपूत अपनी पूर्व मैनेजर दिशा के सुसाइड में उनका नाम घसीटे जाने से काफी परेशान थे. साथ ही रिया और सुशांत के रिश्ते भी कुछ ठीक नहीं चल रहे थे. कमिश्नर के मुताबिक, हमारे बड़े अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं. अभी तक किसी को क्लीन चिट नहीं दी गई है.
Posted By: Utpal kant