Loading election data...

Maharashtra Swine Flu: मुंबई और उसके आसपास के क्षेत्र में इस साल अभी तक सामने आए स्वाइन फ्लू के 62 मामले

Maharashtra Swine Flu: इस साल मुंबई क्षेत्र में एच1एन1 वायरस से मौत के यह पहले मामले थे. उनके मुताबिक, स्वास्थ्य विभाग वर्तमान स्थिति पर नजर रख रहा है और संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सभी एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं.

By Agency | July 25, 2022 12:55 PM
an image

Maharashtra Swine Flu: महाराष्ट्र के मुंबई और उसके आसपास के क्षेत्र में इस साल अभी तक स्वाइन फ्लू के कुल 62 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें पड़ोसी ठाणे, पालघर और रायगढ़ जिले में मिले मामले भी शामिल हैं. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. स्वास्थ्य सेवाओं की उप निदेशक (मुंबई क्षेत्र) डॉ. गौरी राठौड़ ने बताया कि एक जनवरी से 24 जुलाई 2022 तक कुल 1,66,132 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 62 नमूनों में एच1एन1 इन्फ्लूएंजा वायरस की पुष्टि हुई.

दो मरीजों की संक्रमण के कारण हुई थी मौत

उन्होंने बताया कि पिछले सप्ताह ठाणे में दो मरीजों की संक्रमण के कारण मौत हो गई थी. इस साल मुंबई क्षेत्र में एच1एन1 वायरस से मौत के यह पहले मामले थे. उनके मुताबिक, स्वास्थ्य विभाग वर्तमान स्थिति पर नजर रख रहा है और संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सभी एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं. नागरिकों और चिकित्सकों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं.

थाणे में दो मरीज की गई जान 

उन्होंने बताया कि स्वाइन फ्लू से जान गंवाने वालों में ठाणे के कोपरी क्षेत्र की निवासी ज्योति राजा बजाज (51) शामिल हैं. 12 जुलाई को वह बीमार हुईं थी, उन्हें बुखार, उल्टी और खांसी की शिकायत थी और 18 जुलाई को उनकी मौत हो गई. वहीं, कोपरी की ही बबिता हाते (72) की 19 जुलाई को मौत हो गईं. वह नौ जुलाई को बीमार हुई थीं.

Also Read: Delhi Corona News: दिल्ली में कोरोना के सामने आए 729 नए केस, मंकीपॉक्स से संक्रमित व्यक्ति की हालत स्थिर

Exit mobile version