21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाराष्ट्र के सीएम का पीएम मोदी पर तंज, बोले- हेलीकॉप्टर पर बैठकर नहीं, जमीन पर जाकर लेता हूं हालात का जायजा

Tauktae Maharashtra Uddhav Thackeray Tauktae PM Modi चक्रवाती तूफान ताउ-ते ने महाराष्ट्र में भारी तबाही मचायी है. महाराष्ट्र में ताउ-ते प्रभावित इलाकों का जायजा लेने पहुंचे मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने जमकर निशाना साधा है. ताउ-ते प्रभावित कोंकण क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भाजपा की आलोचना करते हुए कहा कि वह कम से कम जमीनी तौर पर हालात का जायजा तो ले रहे थे, न कि किसी हेलीकॉप्टर में बैठकर हवाई सर्वेक्षण कर रहे थे.

Tauktae Maharashtra Uddhav Thackeray Tauktae PM Modi चक्रवाती तूफान ताउ-ते ने महाराष्ट्र में भारी तबाही मचायी है. महाराष्ट्र में ताउ-ते प्रभावित इलाकों का जायजा लेने पहुंचे मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने जमकर निशाना साधा है. ताउ-ते प्रभावित कोंकण क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भाजपा की आलोचना करते हुए कहा कि वह कम से कम जमीनी तौर पर हालात का जायजा तो ले रहे थे, न कि किसी हेलीकॉप्टर में बैठकर हवाई सर्वेक्षण कर रहे थे.

चर्चा है कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की यह टिप्पणी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष लग रही है, जिन्होंने इस हफ्ते चक्रवात ताउ-ते के बाद गुजरात में हवाई सर्वेक्षण किया था. दरअसल, चक्रवाती तूफान ताउ-ते के बाद जमीनी हालात का जायजा लेने के लिए सीएम ठाकरे ने शुक्रवार को कोंकण में रत्नागिरि और सिंधुदुर्ग जिले का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को दो दिन के भीतर फसलों को हुए नुकसान का आकलन करने निर्देश दिया है.

बता दें कि महाराष्ट्र बीजेपी के नेताओं ने सीएम ठाकरे के दौरे की टाइमिंग को लेकर सवाल उठाया है. पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि उन्हें यह जानकार हैरानी हुई कि सीएम ठाकरे कोंकण के महज तीन घंटे के दौरे पर सियासी टिप्पणियां कर रहे थे. वहीं, विधान परिषद में विपक्ष के नेता प्रवीण दारेकर ने सवाल करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री चक्रवात से हुए नुकसान के बारे में महज तीन घंटे में कैसे जान सकते हैं. जिसके जवाब में सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि ठीक है कि अगर मेरा दौरा चार घंटों का था. कम से कम मैं जमीन पर जाकर हालात का जायजा ले रहा था न कि फोटो खिंचवाने के लिए किसी हेलीकॉप्टर में था. मैं खुद एक फोटोग्राफर हूं.

Also Read: LIC Pension Scheme : हर महीने 6859 रुपये पाने के लिए एलआईसी की इस पॉलिसी में करना होना निवेश, जानिए प्लान से जुड़ी पूरी डिटेल

Upload By Samir

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें