Loading election data...

मुश्किलों में संजय राउत! ठाणे पुलिस ने दर्ज किया मामला, सीएम शिंदे के बेटे पर लगाया था सुपारी देने का आरोप

ठाणे की पूर्व महापौर मीनाक्षी शिंदे ने संजय राउत के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है. यह शिकायत राउत के इस दावे के खिलाफ था जिसमें उन्होंने कहा कि उन्हें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे से जान की खतरा है.

By Pritish Sahay | February 23, 2023 8:47 AM

शिवसेना सांसद संजय राउत के खिलाफ महाराष्ट्र की ठाणे पुलिस ने कल यानी बुधवार को एक मामला दर्ज किया है. दरअसल संजय राउत ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे पर उन्हें (संजय राउत) जान से मारने की सुपारी देने का आरोप लगाया था. राउत के इस दावे को लेकर शिंदे की ओर से छवि खराब करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. इस मामले में विभिन्न धाराओं के तहत कपूरबावडी थाने में एक मामला भी दर्ज किया गया है.

शिंदे ने दी राजा ठाकुर को सुपारी: ठाणे की पूर्व महापौर मीनाक्षी शिंदे ने संजय राउत के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है. यह शिकायत राउत के इस दावे के खिलाफ था जिसमें उन्होंने कहा कि उन्हें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे से जान की खतरा है. गौरतलब है कि राउत ने मुंबई के पुलिस आयुक्त को एक पत्र लिखकर कहा था कि लोकसभा सदस्य श्रीकांत शिंदे ने उन्हें मारने के लिए ठाणे के अपराधी राजा ठाकुर को सुपारी दी है.

कई धाराओं के तहत राउत पर मामला दर्ज: पुलिस ने उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत के खिलाफ कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. राउत के खिलाफ पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 211, 153(A), 500, 501, और 502 के तहत मामला दर्ज किया है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे ने उनपर आरोप लगाया है कि राउट के दावे से उनकी छवि खराब हुई है.

कल्याण निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा सांसद हैं श्रीकांत शिंदे: गौरतलब है कि श्रीकांत शिंदे महाराष्ट्र की कल्याण निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा सांसद हैं. शिकायतकर्ता पूर्व मेयर ने अपनी शिकायत में कहा है कि संजय राउत की शिकायत का कोई आधार नहीं है और वह एक जन प्रतिनिधि का नाम खराब कर रहे हैं.

Also Read: Delhi Mayor Election: फिर भिड़े AAP-BJP पार्षद, सदन में चले बोतल-जमकर हाथापाई,चौथी बार MCD की कार्यवाही स्थगित

राउट पर शिंदे गुट ने किया पलटवार: वहीं, जान को खतरा वाले राउत के दावे को लेकर शिवसेना शिंदे गुट ने भी उनपर हमला किया है. शिंदे गुट के एक विधायक संजय शिरसाट ने पलटवार करते हुए कहा कि राउत सहानुभूति हासिल करने के लिए घटिया हथकंडा अपना रहे हैं. उन्होंने कहा मामले की जांच होनी चाहिए लेकिन यह बी गौरतलब है कि समय राउत ऐसे बहुत सारे हथकंडे अपनाते रहते हैं, जिनमें कोई तथ्य नहीं होता है.

Next Article

Exit mobile version