राजनीति में न कोई स्थायी दोस्त होता है और न दुश्मन…अजित पवार ने बीजेपी-शिवसेना में शामिल होने की बताई वजह

Ajit Pawar Rally: बीड में एक रैली को संबोधित करते हुए महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने पीएम मोदी की भी जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के करिश्मे से धर्मनिरपेक्ष विचारों पर चलने वाले महाराष्ट्र को फायदा होगा.

By Pritish Sahay | August 28, 2023 9:05 AM

Ajit Pawar Rally: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और एनसीपी नेता अजित पवार लगातार सुर्खियों में हैं. बीते दिन अजित पवार ने बारामती में एक रोड शो किया था. अब उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि राजनीति में न तो कोई परमानेंट दोस्त होता है और न ही परमानेंट दुश्मन… अजित पवार ने यह भी कहा कि बीजेपी और शिवसेना के शिंदे गुट वाले गठबंधन में शामिल होने का मकसद लोगों की समस्याओं का समाधान करना है. उन्होंने कहा कि राजनीति में न तो कोई हमेशा के लिए दुश्मन होता है और न ही हमेशा के लिए दोस्त. ऐसे में उन्होंने राज्य के विकास के लिए गठबंधन में शामिल होने का फैसला किया.

महाराष्ट्र को होगा फायदा- अजित पवार
बीड में एक रैली को संबोधित करते हुए महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने पीएम मोदी की भी जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के करिश्मे से धर्मनिरपेक्ष विचारों पर चलने वाले महाराष्ट्र को फायदा होगा. गौरतलब है कि अजित पवार के चाचा और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार ने 10 दिन पहले ही बीड में एक रैली को संबोधित किया था. अजित पवार की रैली को उनके शक्ति प्रदर्शन से भी जोड़ा जा रहा है. गौरतलब है कि इससे पहले अजित पवार ने बारामती में भी अपना शक्ति प्रदर्शन किया था.

विपक्ष पर अजित पवार ने साधा निशाना
बीड रैली में अजित पवार ने विपक्ष पर जोरदार हमला किया. अजित पवार ने विपक्ष पर गलत जानकारी देने का आरोप लगाया.उन्होंने कहा कि विपक्ष हमेशा गलत जानकारी देता है. पवार ने कहा कि जब प्याज की कीमतें बढ़ीं तो बहुत लोगों ने फोन किया. मैंने महाराष्ट्र के कृषि मंत्री से दिल्ली जाने को कहा, जिसके बाद धनंजय मुंडे दिल्ली गए और मदद का अनुरोध किया. इसके बाद गृह मंत्री अमित शाह ने तत्काल 24 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से 2 लाख मीट्रिक टन प्याज खरीदी.

बारामती में अजित पवार ने किया था शक्ति प्रदर्शन
गौरतलब है कि इससे पहले अजित पवार ने बारामती में शक्ति प्रदर्शन किया था. गौरतलब है कि अपने चाचा से नाता तोड़ने और बीजेपी शिवसेना गठबंधन (एकनाथ शिंदे) सरकार में शामिल होने के बाद यह पहला मौका था जब अजित पवार बारामती में पहुंचकर शक्ति प्रदर्शन किया. बता दें, बारामती को पवार परिवार का गढ़ कहा जाता है. यहां पर डिप्टी सीएम अजित ने एक रोड शो किया था. सबसे बड़ी बात की उनके रोड शो में भारी मात्रा में समर्थकों ने हिस्सा लिया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने फूलों की वर्षा की. महाराष्ट्र विधानसभा में अजित पवार इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. सफेद कुर्ता-पायजामा और पगड़ी पहनकर बारामती पहुंचे अजित पवार का फूलों से जोरदार स्वागत किया गया. गौरतलब है कि बारामती लोकसभा क्षेत्र से अजित पवार की चचेरी बहन और शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले सांसद हैं.

Also Read: शरद पावर के गढ़ बारामती में अजित पवार का शक्ति प्रदर्शन, कहा- पीएम मोदी जैसा मेहनती कोई नेता नहीं

अजित पवार ने पीएम मोदी की जमकर तारिफ की
बारामती रोड शो में एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा देश में प्रधानमंत्री मोदी जैसा मेहनती कोई और नेता नहीं है. अजित पवार ने अपने भाषण में कहा है कि भारत ने जवाहरलाल नेहरू जी को उनके नेतृत्व कौशल के लिए स्वीकार किया. लोग इंदिरा गांधी और अटल बिहारी वाजपेयी को भी उनके गुणों के लिए पसंद करते थे. अजित पवार ने कहा कि मनमोहन सिंह ने दस साल तक बतौर प्रधानमंत्री के रूप में काम किया है. अब, मोदी जी कड़ी मेहनत कर रहे हैं.

भाषा इनपुट के साथ

Next Article

Exit mobile version