Indian Railways: धू-धू कर जलने लगी पैसेंजर ट्रेन, खाक हो गया पूरा कोच, देखें VIDEO
Indian Railways: महाराष्ट के नांदेड़ में एक पैसेंजर ट्रेन में आग लग गई. हालांकि जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन हादसे में पूरा एक कोच जलकर खाक हो गया. रेलवे इस बात की जांच कर रहा है कि आग कैसे लगी.
Train Fire Video: महाराष्ट्र के नांदेड़ में रखरखाव यार्ड में खड़ी एक पैसेंजर ट्रेन में आग गयी. देखते ही देखते ट्रेन धू-धू कर जलने लगी. हालांकि हादसे के कुछ देर के बाद आग पर काबू पा लिया गया. लेकिन इस बीच ट्रेन की एक कोच पूरी तरह जलकर खाक हो गई. घटना को लेकर दक्षिण मध्य रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है. हादसे में किसी अन्य कोच को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि आग से किस तरह पूरी कोच जलकर खाक हो गई.
#WATCH | Fire broke out in an empty luggage-cum-guar van coach stationed in the Nanded maintenance Yard today. The fire was completely brought under control within 30 minutes of the incident and there was no damage to any other coaches: CPRO South Central Railways #Maharashtra pic.twitter.com/m7xRK3eqpZ
— ANI (@ANI) December 26, 2023
वहीं नांदेड़ ट्रेन हादसे को लेकर डीआरएम का भी बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि हमें ट्रेन में आग लगने की सूचना मिली है. हमारे वरिष्ठ अधिकारी घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गये. दमकल विभाग ने जल्द ही आग पर काबू पा लिया है. उन्होंने कहा कि आग के कारणों की जांच हो रही है. ट्रेन में कोई यात्री नहीं थे इसलिए कोई जानमाल की हानि नहीं हुई है.
#WATCH नांदेड़ DRM नीति सरकार ने कहा, "करीब 10 बजे हमें ट्रेन में आग लगने की सूचना मिली। हमारे वरिष्ठ नागरिक तुरंत मौके पर पहुंचे। दमकल विभाग ने 10:30 बजे तक आग को बुझा दिया था…आग के कारणों की जांच हो रही है…ट्रेन में कोई यात्री नहीं थे इसलिए कोई जानमाल की हानि नहीं हुई है।" https://t.co/LBUD0x5cWL pic.twitter.com/raEekEf81j
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 26, 2023