profilePicture

महाराष्‍ट्र में कम टेस्‍ट कर कोरोना केस दबाना चाहती है उद्धव ठाकरे सरकार : फडणवीस

महाराष्‍ट्र में कोरोना ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं. पिछले 24 घंटों में 3,427 नये कोरोना के मामले सामने आये हैं और 113 लोगों की मौत भी हो चुकी है. राज्‍य में संक्रमितों की संख्‍या 1 लाख के पार पहुंच चुकी है. इस बीच पूर्व मुख्‍यमंत्री और विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे पर बड़ा गंभीर आरोप लगाया है. फडणवीस ने आरोप लगाया है कि राज्‍य सरकार कोरोना के आंकड़ों को छिपा रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2020 10:13 PM
an image

मुंबई : महाराष्‍ट्र में कोरोना ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं. पिछले 24 घंटों में 3,427 नये कोरोना के मामले सामने आये हैं और 113 लोगों की मौत भी हो चुकी है. राज्‍य में संक्रमितों की संख्‍या 1 लाख के पार पहुंच चुकी है. इस बीच पूर्व मुख्‍यमंत्री और विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे पर बड़ा गंभीर आरोप लगाया है. फडणवीस ने आरोप लगाया है कि राज्‍य सरकार कोरोना के आंकड़ों को छूपा रही है.

देवेंद्र फडणवीस शनिवार को ठाकरे से मुलाकात कोरोना संकट को लेकर मुलाकात की. मुलाकात के बाद उन्‍होंने संवाददाताओं के साथ बातचीत में कहा कि राज्‍य में कोरोना के आंकड़े कम बताने की कोशिश हो रही है. उन्‍होंने आरोप लगाया है कि महाराष्‍ट्र में जांच क्षमता अधिक होने के बावजूद कम हो रहे हैं. उन्‍होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार की कोशिश है कि कोरोना के कम टेस्‍ट कराये जाएं, जिससे कोरोना के कम मामने सामने आयें.

फडणवीस ने कहा, महाराष्ट्र में हर दिन 38 हजार कोरोना टेस्ट की क्षमता है, लेकिन सिर्फ 14 हजार टेस्ट हो रहे हैं. मुंबई में ही 12 हजार टेस्ट प्रतिदिन की क्षमता है, लेकिन चार हजार टेस्ट प्रतिदिन हो रहे हैं.


फडणवीस ने कोंकण क्षेत्र का दौरा किया

इस बीच फडणवीस ने महाराष्‍ट्र के कोंकण क्षेत्र का दौरा किया. उन्‍होंने कहा, मैंने कुछ बीजेपी नेताओं के साथ 2 दिनों के लिए कोंकण क्षेत्र का दौरा किया. आज, हमने मुख्यमंत्री को कोंकण की स्थिति से अवगत कराया. बागवानी से जुड़े लोगों की वहां बड़ा नुकसान हुआ है और सरकार की सहायता अपर्याप्त है. मैंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि वे सहायता प्रदान करने के आधार को बदल दें और बागवानी और मछुआरों के ऋण माफ कर दें. हमने वहां पर्यटन क्षेत्र से संबंधित अपनी मांगों को भी रखा है. यहां तक कि बिजली भी बहाल नहीं की गई है जो जल्द से जल्द होनी चाहिए.

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 3,427 नये मामलों के साथ कुल 1,04,568 मामले हुए, 113 लोगों की मौत

महाराष्ट्र में शनिवार को कोविड-19 के 3,427 नए मामले सामने आए और 113 संक्रमितों की मौत हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया कि नए मामलों के साथ राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 1,04,568 मामले हो गए हैं तथा संक्रमण के कारण 113 लोगों की मौत के साथ मृतक संख्या 3,830 पर पहुंच गई है.

इसमें बताया गया कि 1,550 लोगों को स्वस्थ होने पर शनिवार को अस्पतालों से छुट्टी दी गई जिसके साथ इस संक्रमण को मात देने वाले लोगों की संख्या 49,346 हो गई है. राज्य में 51,392 संक्रमितों का इलाज चल रहा है. राज्य में संक्रमण से उबरने वाले लोगों का प्रतिशत 47.2 है तथा मृत्युदर 3.7 फीसदी है.

posted by – arbind kumar mishra

Next Article

Exit mobile version