महाराष्ट्र में महिलाओं के खिलाफ अपराध रोकने को उद्धव सरकार लाएगी ‘शक्ति एक्ट’
Crimes Against Women And Girls In Maharashtra महाराष्ट्र में महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ बढ़ते अपराध मामलों पर रोक लगाने को लेकर उद्धव सरकार ने सख्त कानून लाने के संकेत दिये है. राज्य सरकार ने कहा है कि महिलाओं को सुरक्षा मुहैया कराने और अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के मद्देनजर जल्द शक्ति एक्ट लाया जायेगा.
Crimes Against Women And Girls In Maharashtra महाराष्ट्र में महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ बढ़ते अपराध मामलों पर रोक लगाने को लेकर उद्धव सरकार ने सख्त कानून लाने के संकेत दिये है. राज्य सरकार ने कहा है कि महिलाओं को सुरक्षा मुहैया कराने और अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के मद्देनजर जल्द शक्ति एक्ट लाया जायेगा.
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा है कि महिलाओं और बालिकाओं के खिलाफ जिस प्रकार की घटनाएं हुई हैं. उस पर सख्ती से कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि हम शक्ति बिल महाराष्ट्र में ला रहे हैं. इसके मद्देनजर संयुक्त चयन समिति का गठन किया है. इस संबंध में हमने महिलाओं और वकीलों से सुझाव मांगे हैं, चर्चा के बाद आगे निर्णय लिया जायेगा.
The Committee came to Nagpur today, it will go to Aurangabad & Mumbai later. We'll also take the opinions & suggestions of women orgs, we've also invited lawyer orgs. After the suggestions come in, the Committee will discuss them and make a decision: Maharashtra Home Minister https://t.co/Y1SbGMiQcF
— ANI (@ANI) January 11, 2021
गृह मंत्री अनिल देशमुख ने जानकारी देते हुए कहा कि इसके लिए एक संयुक्त चयन समिति को चुनाव किया गया है. बैठक पहले ही हो चुकी है. उन्होंने कहा कि समिति आज नागपुर आयी थी और अब यह औरंगाबाद और मुंबई जायेगी.
महाराष्ट्र के गृह मंत्री ने कहा कि हम महिला संगठनों की राय और सुझाव भी लेंगे. हमने वकील संगठन को भी आमंत्रित किया है. सुझाव आने के बाद समिति उनसे चर्चा करेगी और फिर निर्णय लेगी.
Upload By Samir Kumar