13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Badlapur Rape Case: आतंकी कसाब को फांसी दिलाने वाले वकील उज्जवल निकम बदलापुर रेप केस में करेंगे पैरवी

Badlapur Rape Case: उज्ज्वल निकम ने इससे पहले कई महत्वपूर्ण मामलों में वकील के रूप में पैरवी की है. 26 नवंबर 2008 को मुंबई में हुए आतंकी हमलों में पकड़े गए एकमात्र आतंकी अजमल कसाब को उन्होंने अपनी प्रभावशाली दलीलों से फांसी तक पहुंचाया था.

Badlapur Rape Case: आतंकवाद और दुष्कर्म जैसे गंभीर मामलों में अब तक 628 आरोपियों को आजीवन कारावास और 37 को मौत की सजा दिलाने वाले फेमस सीनियर वकील उज्ज्वल निकम बदलापुर केस में सरकारी वकील के रूप में पैरवी करेंगे. इस बात की घोषणा महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने खुद की है. डिप्टी सीएम के कार्यालय ने एक्स पर पोस्ट करते हुए बताया, “उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि बदलापुर में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना की जांच तेजी से की जाएगी और मामला फास्ट-ट्रैक कोर्ट में जाएगा. इसके लिए वरिष्ठ वकील उज्ज्वल निकम को विशेष सरकारी वकील नियुक्त करने का फैसला किया गया है.”

आतंकी कसाब को दिलाई फांसी

उज्ज्वल निकम ने इससे पहले कई हाई-प्रोफाइल मामलों में अपनी प्रभावशाली दलीलों से सफलता हासिल की है. 26 नवंबर 2008 को मुंबई में हुए आतंकवादी हमलों में पकड़े गए एकमात्र आतंकी अजमल कसाब को उन्होंने फांसी दिलवाई थी. कसाब, जो लश्कर-ए-तैयबा का सदस्य था, को नवंबर 2012 में पुणे की यरवदा जेल में फांसी दी गई थी.

Also Read: Bharat Bandh LIVE: राजस्थान-बिहार और झारखंड के गिरिडीह में भारत बंद का असर, राजधानी दिल्ली में खुले रहेंगे 700 मार्केट

लोकसभा चुनाव लड़े लेकिन हार गए

पद्मश्री से सम्मानित उज्ज्वल निकम ने इस साल मुंबई उत्तर मध्य निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के लिए लोकसभा चुनाव भी लड़ा था, हालांकि उन्हें कांग्रेस की वर्षा गायकवाड़ से कड़े मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा.

इस बीच, ठाणे जिले के बदलापुर में मंगलवार को दो चार वर्षीय बच्चियों के साथ उनके स्कूल के सफाईकर्मी द्वारा कथित यौन उत्पीड़न के मामले में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए. गुस्साई भीड़ ने बदलापुर रेलवे स्टेशन पर कब्जा कर लिया और पटरियों को अवरुद्ध कर दिया. उन्होंने पुलिस के साथ झड़प की और उस स्कूल में तोड़फोड़ की जहां यह अपराध हुआ था. कई घंटों बाद, पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया और पटरियों को खाली कराया.

Also Read: Aaj Bharat Bandh: आज भारत बंद, जानिए क्या है कारण? क्या खुला क्या रहेगा बंद

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री फडणवीस ने एफआईआर दर्ज करने में देरी के लिए तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. उन्होंने यह भी घोषणा की कि वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी आरती सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम मामले की जांच करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें