VIP Number: 0001 के लिए कितनी कीमत अब चुकानी होगी? सरकार ने लिया बड़ा फैसला
VIP Number Price: महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार ने गाड़ियों के वीआईपी नंबर को लेकर बड़ा फैसला किया है. VIP नंबर के लिए सरकार ने कितनी फीस बढ़ाई? जानें यहां
VIP Number Price: क्या आपको भी अपनी गाड़ी के लिए वीआईपी नंबर चाहिए? यदि इस सवाल का जवाब हां है तो आगे की खबर आपके काम की है. जी हां..अब आपको अपने शौक के लिए ज्यादा कीमत चुकानी होगी. दरअसल, महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार ने गाड़ियों के वीआईपी नंबर को लेकर बड़ा फैसला किया है. अब लोगों को अपनी नई गाड़ियों के लिए पसंदीदा नंबर यानी वीआईपी नंबर के लिए ज्यादा पैसे चुकाने होंगे. VIP नंबर के लिए सरकार ने कितनी फीस बढ़ाई जानें यहां
VIP Number: 0001 के लिए कितनी कीमत चुकानी होगी?
महाराष्ट्र सरकार की ओर से जो फैसला लिया गया है उसके अनुसार, राजधानी मुंबई, पुणे और अन्य शहरों जैसे हाई डिमांड वाले क्षेत्रों में चार पहिया वाहनों के लिए सबसे फेमस ‘0001’ VIP नंबर के लिए अब वाहन मालिकों को 6 लाख रुपये चुकाने होंगे. राज्य परिवहन विभाग ने 30 अगस्त को इसको लेकर अधिसूचना जारी की है.
VIP Number: दोपहिया और तिपहिया वाहनों के लिए कितना होगा शुल्क?
परिवहन विभाग की 30 अगस्त की अधिसूचना के अनुसार नंबर ‘0001’ के लिए दोपहिया और तिपहिया वाहनों के लिए यह शुल्क मौजूदा 50,000 रुपये के बजाय अब एक लाख रुपये होगा. मुंबई, मुंबई उपनगरीय, पुणे, ठाणे, रायगढ़, औरंगाबाद, नासिक, कोल्हापुर और नासिक जैसे हाई डिमांड वाले क्षेत्रों में ‘0001’ के लिए वीआईपी शुल्क छह लाख रुपये होगा, जबकि चार या अधिक पहियों वाले वाहनों के लिए यह चार लाख रुपये होगा.
(इनपुट पीटीआई)
Read Also : झारखंड में गाड़ियों के लिए VIP नंबर का क्रेज, इस नंबर की मांग सबसे ज्यादा, जानें क्या है रेट