वानखेड़े ने नवाब मलिक के महंगे कपड़ों के आरोप पर किया पलटवार, बोले – लोखंडवाला से पता कर लें कपड़ों का भाव

सलमान जैसे कई ड्रग पेडलर के जरिए मेरी बहन और मेरे परिवार को ट्रैप करने की कोशिश की गई. पहले से ही ऐसी कोशिशें और साजिश चल रही हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2021 1:01 PM
an image

मुंबई : नेशनल कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े ने मंगलवार को महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के उन आरोपों का जवाब दिया है, जिसमें मलिक ने वानखेड़े पर महंगे कपड़े पहनने का आरोप लगाया है. अपने जवाब में वानखेड़े ने नवाब मलिक से कहा है कि वे लोखंडवाला के मार्केट में जाएं और वहां पर कपड़ों का भाव पता कर लें. हालांकि, उन्होंने यह आरोप भी लगाया है कि एक ड्रग पेडलर के जरिए उनके परिवार को फंसाने की कोशिश भी की गई थी.

मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, समीर वानखेड़े ने नवाब मलिक पर आरोप लगाते हुए कहा कि सलमान नामक ड्रग पेडलर ने उनकी बहन से संपर्क किया था, लेकिन मेरी बहन ने उसका केस ही नहीं लिया. इसका कारण यह है कि वह एनडीपीएस का केस नहीं देखती. उस पेडलर को बहन ने भगा दिया था.

वानखेड़े ने दावा किया कि सलमान नामक उस पेडलर ने एक बिचौलिए के जरिए हमें ट्रैप करने की कोशिश की थी. उन्होंने कहा कि उसने इस साल की शुरुआत में ही मुंबई पुलिस से एक फर्जी शिकायत की थी, लेकिन उसका कोई हल नहीं निकला.

वानखेड़े ने कहा कि सलमान जैसे कई ड्रग पेडलर के जरिए मेरी बहन और मेरे परिवार को ट्रैप करने की कोशिश की गई. पहले से ही ऐसी कोशिशें और साजिश चल रही हैं. ड्रग माफिया इन सबके पीछे हैं.

उन्होंने यह भी कहा कि कलेटर नामक एक पेडलर के मोबाइल व्हाट्सएप चैट को शेयर कर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं. उसे पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है और फिलहाल वह जेल में है. उन्होंने कहा कि जो चैट शेयर की जा रही है कि उसमें से बहुत से संदेश को डिलीट कर दिया गया.

बता दें कि मंगलवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता और महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में एनसीबी के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े पर आरोप लगाया कि वे महंगे कपड़े पहनते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि वानखेड़े जो शर्ट पहनते हैं, उसकी कीमत 70 हजार रुपये से अधिक है. इसके साथ ही, उनकी पतलून की कीमत लाखों में होती है. वे 2-2 लाख रुपये के जूते पहनते हैं.

Also Read: बढ़ने वाली हैं समीर वानखेड़े की मुश्किलें, मुंबई पुलिस के बाद अब यह मंत्रालय करेगा फर्जी दस्तावेजों की जांच

नवाब मलिक के इन आरोपों के जवाब में वानखेड़े ने कहा कि वे लोखंडवाला मार्केट में जाकर कपड़ों का भाव पता कर सकते हैं. उन्होंने कम पता किया है. अभी और पता करने की जरूरत है.

Exit mobile version