18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Yakub Memon Grave: आतंकी याकूब मेमन की कब्र पर क्यों छिड़ा विवाद, भाजपा-उद्धव ठाकरे आमने-सामने

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दावा किया है कि उसकी (मेमन) की कब्र का सौंदर्यीकरण किया गया है और उसे एक इबादत गाह में बदलने की कोशिश की जा रही है. महाराष्ट्र में भाजपा के कुछ नेताओं ने दावा किया कि जब उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री थे, तब कब्र को मकबरे में तब्दील कर दिया गया था.

महाराष्ट्र में सियासी संग्राम थमने का नाम नहीं ले रहा है. भाजपा ने पूर्व की उद्धव ठाकरे सरकार पर बड़ा गंभीर आरोप लगाया है. इस बार विवाद मुंबई में 1993 में हुए धमाकों के दोषी याकूब मेमन की कब्र के रखरखाव कार्य को लेकर खड़ा हो गया है.

याकूब मेमन की कब्र के सौंदर्यीकरण को लेकर महाराष्ट्र में बवाल

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दावा किया है कि उसकी (मेमन) की कब्र का सौंदर्यीकरण किया गया है और उसे एक इबादत गाह में बदलने की कोशिश की जा रही है. महाराष्ट्र में भाजपा के कुछ नेताओं ने दावा किया कि जब उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री थे, तब कब्र को मकबरे में तब्दील कर दिया गया था.

Also Read: मुंबई विस्फोटों के दोषी यूसुफ मेमन की जेल में मौत, जानें पूरा घटनाक्रम

उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना ने भाजपा पर किया पलटवार

उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा, पूरा मुद्दा बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी जैसे अधिक महत्वपूर्ण मुद्दों से लोगों का ध्यान हटाने का एक प्रयास है. उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने कहा, चुनाव से पहले भाजपा माहौल बिगाड़ने की कोशिश में है.

विवाद के बाद पुलिस ने याकूब मेमन की कब्र में लगाई गयी लाइट हटाया

महाराष्ट्र में विवाद बढ़ने के बाद हरकत में आयी मुंबई पुलिस ने आतंकवादी की कब्र के चारों ओर लगाई गई एलईडी लाइट को हटाया. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शब-ए-बारात के मौके पर बड़ा कब्रिस्तान में हलोजन लाइट लगाई गई थीं और कब्रिस्तान के न्यासियों ने उसे हटा दिया है. मेमन की कब्र के आसपास संगमरमर की टाइल करीब तीन साल पहले लगाई गई थीं. उन्होंने कहा कि वहां 13 अन्य कब्र भी हैं.

पुलिस करेगी जांच

याकूब मेमन को 2015 में नागपुर जेल में फांसी दी गई थी और दक्षिण मुंबई के बड़ा कब्रिस्तान में दफनाया गया था. एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) स्तर का एक पुलिस अधिकारी जांच करेगा कि कैसे एक आतंकवादी की कब्र पर एलईडी लाइट लगा दी गई और संगमरमर की टाइलें लगाकर उसे संवारा गया.

भाजपा ने शरद पवार और राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग की

भाजपा की राज्य इकाई के प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि ठाकरे को 250 लोगों की हत्या के लिए जिम्मेदार व्यक्ति की कब्र का सौंदर्यीकरण करने की कोशिश के लिए मुंबई और महाराष्ट्र के लोगों से माफी मांगनी चाहिए. भाजपा के एक अन्य स्थानीय नेता ने कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार और कांग्रेस के नेता राहुल गांधी को भी मामले पर माफी मांगनी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें