26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mahashivratri 2024: सजने लगे शिवालय, कहीं बैलगाड़ी तो कहीं घुड़सवार के साथ निकलेगी बरात

Mahashivratri 2024 बूढ़ानाथ मंदिर में महाशिवरात्रि पर भजन संध्या का आयोजन किया गया.

Mahashivratri 2024 भागलपुर में महाशिवरात्रि की तैयारी जोरों पर है. अधिकतर शिवालयों में रंग-रोगन का काम चल रहा है. सभी स्थानों पर बिजली व फूल-पत्तियों से सजावट होगी. आठ मार्च को होने वाली महाशिवरात्रि पर कहीं भजन संध्या, कहीं ईख रस से रुद्राभिषेक तो कहीं अखंड महामृत्युंजय हवन कार्यक्रम तो कहीं विशाल बरात निकाली जायेगी. इतना ही नहीं दो लाख 51 हजार रुद्राक्ष से बाबा भूतनाथ का शृंगार किया जायेगा. सिल्क सिटी के लोगों में उत्साह अभी से दिखने लगा है.

बूढ़ानाथ मंदिर में स्थानीय कलाकार गायेंगे भजन, फूलों से होगी सजावट

बूढ़ानाथ मंदिर के प्रबंधक बाल्मिकी सिंह ने बताया कि महाशिवरात्रि पर स्थानीय कलाकारों द्वारा भजन संध्या का आयोजन होगा. सुबह चार बजे आम श्रद्धालुओं के लिए पट खोल दिया जायेगा. भव्य सजावट होगी. संध्या में बाबा का शृंगार होगा. रात्रि नौ बजे शिव-पार्वती का विवाह कार्यक्रम होगा. महंत शिवनारायण गिरि के निर्देश पर बूढ़ानाथ मंदिर के रंग-रोगन का काम शुरू हो गया है. महाशिवरात्रि से दो दिन पहले फूलों से भव्य सजावट होगी. रंग-रोगन से लेकर फूल की सजावट में लगभग 10 लाख तक खर्च का अनुमान है.

कुपेश्वर नाथ मंदिर से निकलेगी शिव बरात
कुपेश्वर नाथ मंदिर के महंत विजयानंद शास्त्री ने बताया कि कोतवाली चौक स्थित कुपेश्वर नाथ मंदिर में सजावट का काम शुरू हो गया है. भव्य शिव बरात शोभायात्रा शाम सात बजे कोतवाली चौक से निकलेगी, जो स्टेशन, खलीफाबाग चौक होते हुए पुनः मंदिर में पूरी होगी. शिव विवाह का कार्यक्रम होगा. इसी दौरान रुद्राभिषेक होगा. इसी दिन प्रातः चार बजे मंगला आरती होगी. एक क्विंटल ईख के रस, 51 किलो दूध, 21 किलो दही, 11 किलो शहद से बाबा का रूद्राभिषेक व पूजन होगा. घुड़सवार व बैलगाड़ी के साथ निकलेगी बरात

एकदिल समिति की ओर से चुनिहारी टोला स्थित राणी सती मंदिर से बाबा भोलेनाथ की भव्य बरात निकाली जायेगी. आयोजक मंडल के पदाधिकारी रोहित चौधरी ने बताया बरात में घुड़सवार, सात बैंड पार्टी, पांच बैलगाड़ी के साथ गणेश जी, मां पार्वती, शिव जी की प्रतिमा की झांकी सजायी जायेगी. शोभायात्रा की शुरुआत महाआरती से होगी. बरात शाम पांच बजे मंदिर परिसर से निकल कर पूरे शहर में भ्रमण करेंगी.

शिव शक्ति मंदिर में होगा अखंड महामृत्युंजय जाप
आदमपुर स्थित शिव शक्ति मंदिर के महंत अरुण बाबा ने बताया कि राधा रानी सिन्हा रोड में मंदिर के दोनों ओर भव्य तोरण द्वार सजाया जायेगा. मंदिर के आसपास के वृक्षों के धूल साफ किये जा रहे हैं. मंदिर व आसपास क्षेत्रों में टुन्नी बल्व व झालर से सजाया जायेगा. शिवरात्रि पर श्रद्धालुओं के लिए सुबह चार बजे मंदिर का पट खोल दिया जायेगा. इसके बाद जलाभिषेक होगा. सुबह 10 बजे अखंड महामृत्युंजय हवन शुरू होगा, जो दूसरे दिन प्रातः 10 बजे तक चलेगा. 18 फरवरी को रात्रि 10 बजे रुद्राभिषेक व शुभ विवाह होगा.

भूतनाथ मंदिर में ढाई लाख रुद्राक्ष से होगा शृंगार
साहेबगंज स्थित भूतनाथ मंदिर में बाबा का दो लाख 51 हजार रुद्राक्ष से शृंगार किया जायेगा. मंदिर के व्यवस्थापक राहुल पचेरीवाला ने बताया कि मंदिर सफाई कार्य हो रहा है. मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अलग-अलग मार्ग बनाया जायेगा. दिनभर श्रद्धालुओं को अभिषेक की व्यवस्था की जायेगी. रात्रि आठ बजे शृंगार होगा.

जागेश्वर मंदिर में पंचामृत से रुद्राभिषेक
सखीचंद घाट स्थित जागेश्वरनाथ मंदिर में भगवान शिव का पंचामृत से अभिषेक होगा. पंडित सौरभ मिश्रा ने बताया कि यहां पंचामृत से रुद्राभिषेक किया जायेगा. सीसी मुखर्जी रोड स्थित एसडीओ कार्यालय के समीप शनि मंदिर परिसर में पूजन कार्यक्रम होगा. इस दौरान भजन-कीर्तन व प्रसाद का वितरण होगा. इसके अलावा सार्वजनिक बाबा वेलानाथ महादेव मंदिर समिति की ओर से सालेहपुर स्थित महादेव मंदिर परिसर में महाशिवरात्रि का आयोजन किया जायेगा.

शिव पार्वती मंदिर विकास समिति की ओर से बसंतपुर में भी महाशिवरात्रि का आयोजन किया जायेगा. पुल घाट से बड़गाछ चौक तक बरात शोभायात्रा निकाली जायेगी. कुतुबगंज स्थित महादेव तालाब मंदिर में विशेष आयोजन होगा. गाजे-बाजे के साथ बरात निकाली जायेगी. बरात आसपास क्षेत्र जैसे कमल नगर, रामनगर कॉलोनी, मानिकपुर आदि क्षेत्र में भ्रमण कर मंदिर में पूरी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें