मंझौल. अनुमंडल मुख्यालय अंतर्गत माता जयमंगला मंदिर परिसर में नौ दिवसीय सहस्त्र चंडी महायज्ञ एवं रामकथा का शुभारंभ भव्य कलश शोभायात्रा के साथ शुरू हो गयी. जानकारी के अनुसार इस मौके पर लगभग 200 कुमारी कन्याओं ने पारंपरिक परिधान में कलश शोभा यात्रा निकाली. कलश शोभा यात्रा मंदिर परिसर से निकलकर डीहवार स्थान से घूमते हुए पुनः मंदिर परिसर पर आकर समाप्त हो गयी. बताया जाता है उक्त यज्ञ एवं राम कथा का आयोजन अनंत विभूषित, सच्चिदानंद शरण जी महाराज के सानिध्य में किया जायेगा, जबकि नौ दिवसीय श्री राम कथा के कथावाचक आचार्य स्मृति शरण जी महाराज होंगे. कथा का आयोजन दिन के तीन बजे से संध्या से सात बजे तक होगा. यज्ञाचार्य पंडित वीरेंद्र शास्त्री ने बताया कि बुधवार को पंचांग पूजन एवं मंडप प्रवेश होगा. जबकि गुरुवार को अरणी मंथन के द्वारा अग्नि भगवान का प्रादुर्भाव होगा. एवं प्रतिदिन सात बजे से साढ़े ग्यारह बजे तक पूजन एवं तीन बजे से पांच बजे तक हवन होगा. यज्ञ के आयोजन के लिए मंदिर परिसर में भव्य मंडप बनाया गया है. साथ ही तीनमुहानी मोड़ से लेकर जयमंगलागढ़ मंदिर की ओर जाने वाली सड़क को भी लाइट एवं झालर से सजाया गया है. कलश यात्रा को सफल बनाने में मंदिर सेवायत परिवार के पुतुल शर्मा, प्रमोद शर्मा, उमेश शर्मा, ग्रामीण धनंजय कुमार उर्फ कारू सिंह, अमन कुमार, अंगद कुमार, अभिषेक कुमार, विवेकानंद कुमार सहित सैकड़ो श्रद्धालु तत्पर दिखे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है