मुख्य बातें
- 43 हजार क्लबों को मिलेगा 85 हजार रुपये का अनुदान
- 2025 से यह राशि बढ़कर एक लाख रुपये कर दी जाएगी
- बिजली बिल पर छूट 66 से बढ़ाकर 75 प्रतिशत की गई
- 15 अक्टूबर कलकत्ता में कार्निवल
Durga Puja 2024 : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने दुर्गा पूजा समितियों के लिए सरकारी अनुदान फिर बढ़ा दिया है. पिछले वर्ष पूजा समितियों को 70 हजार रुपये दिये गये थे. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को घोषणा की कि इस साल 43,000 से अधिक पूजा समितियों को 85,000 रुपये दिये जायेंगे. इतना ही नहीं मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि अगले साल अनुदान को और बढ़ाया जाएगा. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने बिजली बिल पर छूट बढ़ाने की भी घोषणा की है.
वर्ष 2025 से अनुदान बढ़ाकर कर दिया जायेगा एक लाख रुपये
ममता बनर्जी ने घोषणा की है कि इस साल 43 हजार क्लबों को दुर्गा पूजा के लिए 85 हजार रुपये का अनुदान दिया जाएगा. वर्ष 2025 से यह अनुदान बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दिया जायेगा. मुख्यमंत्री ने सीईएसई और राज्य बिजली वितरण बोर्ड से पूजा समितियों को बिजली शुल्क में 75 फीसदी छूट देने को कहा है. पिछले साल ममता ने बिजली दरों में 66 फीसदी की छूट देने का अनुरोध किया था. पिछले वर्ष 60 प्रतिशत की छूट दी गई थी.
Mamata Banerjee : विधानसभा में चार विधायकों ने ली शपथ, बीजेपी रही नदारद, ममता बनर्जी ने कहा..
15 अक्टूबर को होगा पूजा कार्निवल का आयोजन
ममता बनर्जी ने कहा, पूजा कार्निवल का आयोजन 15 अक्टूबर को कोलकाता में होगा. उन्होंने जिला प्रशासन से यह तय करने को कहा कि जिले में कार्निवल कब आयोजित किया जाएगा. इसके साथ ही सुररक्षा के विशेष इंतजाम करने का निर्देश दिया गया है. गौरतलब है कि पूजा कार्निवल के दौरान पूजा पंडालों को सम्मानित भी किया जाता है.