बिहार में सनकी दामाद ने अपनी सास को चलती ट्रेन से बाहर फेंका, जख्मी हालत में अस्पताल में कराया गया भर्ती

बिहार के शेखपुरा में एक सनकी दामाद ने अपनी सास को चलती ट्रेन से बाहर फेंक दिया. महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | May 22, 2024 11:37 AM

बिहार में एक सनकी दामाद ने अपनी सास को चलती ट्रेन से बाहर फेंक दिया. घटना किऊल-गया रेलखंड के शेखपुरा रेलवे स्टेशन के पास की है. जहां गुमटी नंबर 11 हसनगंज रेलवे गुमटी के पास इस घटना को अंजाम दिया गया. सनकी दामाद ने बुजुर्ग सास को ट्रेन से बाहर फेंक दिया. घायल महिला झारखंड की रहने वाली है. मौके पर पहुंचे आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने महिला को जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया.

सनकी दामाद ने सास को ट्रेन से बाहर फेंका

किऊल-गया रेलखंड के शेखपुरा रेलवे स्टेशन के समीप गुमटी नंबर 11 हसनगंज रेलवे गुमटी के पास की ये घटना है जहां एक सनकी ने दंग करने वाली घटना को अंजाम दिया. एक ट्रेन में सफर कर रहे व्यक्ति ने अचानक अपनी बुजुर्ग सास को चलती ट्रेन से बाहर फेंक दिया. हालांकि महिला की किस्मत अच्छी रही और उसकी जान बच गयी. घटना में बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई. घटना के बाद सूचना मिलने ही मौके पर पहुंचे आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने घायल महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है.

ALSO READ: भोजपुरी एक्टर पवन सिंह को भाजपा ने पार्टी से निष्कासित किया, उपेंद्र कुशवाहा के खिलाफ चुनाव लड़ने पर हुई कार्रवाई

झारखंड की रहने वाली है महिला

घायल महिला की पहचान झारखंड के मुंडा रामगढ़ के रहने वाले प्रदीप मुंडा की पत्नी देमंती देवी के रूप में की गई है. यह घटना गेट नंबर 11 हसनगंज रेलवे की गुमटी के समीप घटित हुई है. घटना के बाद जीआरपी के एस आई सच्चिदानंद और आरपीएफ के धर्मेंद्र कुमार ने उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.

परिजनों को खाेज रही पुलिस

इधर, जख्मी महिला के परिजनों की खोज की जा रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और जख्मी महिला के परिजनों को तलाशा जा रहा है. अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने महिला को रेफर कर दिया, परंतु परिजनों के नहीं होने के कारण उसे सदर अस्पताल में ही रखा गया है. मिल रही जानकारी के अनुसार, जख्मी महिला की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.

Next Article

Exit mobile version