25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Manipur Violence : आधी रात को कुकी उग्रवादियों ने किया हमला, सीआरपीएफ के दो जवान शहीद

Manipur Violence : मणिपुर से एक बार फिर हिंसा की खबर आ रही है. जानकारी के अनुसार यहां कुकी उग्रवादियों के हमले में सीआरपीएफ के दो जवान शहीद हो गये हैं.

Manipur Violence : मणिपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार, प्रदेश के नारानसेना इलाके में आधी रात को कुकी उग्रवादियों के हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के दो जवान शहीद हो गये हैं. मणिपुर पुलिस की ओर से इस संबंध में जानकारी दी गई और बताया गया, ये जवान राज्य के बिष्णुपुर जिले के नारानसेना इलाके में तैनात सीआरपीएफ की 128वीं बटालियन के हैं.

‘आउटर मणिपुर’ सीट पर हुआ मतदान

आपको बता दें कि हिंसा ग्रस्त मणिपुर में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत मतदान हुआ. लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में ‘आउटर मणिपुर’ संसदीय सीट के बाकी क्षेत्रों में 76.06 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया. यहां माओ विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 89.84 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. एक निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि संदिग्ध उग्रवादियों द्वारा डराने-धमकाने के बाद भी लोग बड़ी संख्या में वोट डालने निकले. उखरूल में केके लीशी फानित मतदान केंद्र पर सशस्त्र बदमाशों द्वारा कथित रूप से अड़चन पैदा करने की कोशिश की गई.

Read Also : Manipur Violence: मैतेई समुदाय से जुड़े जिस आदेश के बाद भड़की थी हिंसा, हाई कोर्ट ने किया रद्द

कुकी और मैतेई समुदाय के बीच आरक्षण को लेकर हिंसा

बिष्णुपुर की बात करें तो ये इनर मणिपुर क्षेत्र में आता है. इस इलाके में 19 अप्रैल को मतदान करवाए गये थे. वोटिंग के दौरान भी यहां हिंसा हुई थी. आपको बता दें कि मणिपुर में पिछले साल 3 मई से कुकी और मैतेई समुदाय के बीच आरक्षण को लेकर हिंसा जारी है.

मणिपुर हिंसा में गई सैकड़ों की जान

मणिपुर में पिछले साल भड़की हिंसा में करीब 200 लोगों की जान गई है. मैतेई समुदाय के लोगों को आरक्षण दिए जाने का विरोध कुकी समुदाय की ओर से किया गया था. इसके बाद मणिपुर में भारी हिंसा हुई थी. उसके बाद राज्य में रह-रहकर हिंसा और झड़प की खबर आती रहती है. कुछ वीडियो भी राज्य के वायरल हुए थे जिसपर पूरे देश से प्रतिक्रिया आई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें