13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची में मात्र 10 लाख में Maruti CNG Car, 1 किलो में 26 km की रेंज

Maruti Brezza CNG: रांची में मारुति ब्रेजा सीएनजी कार कुल चार कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, जिनमें कलर मैग्मा ग्रे, सिजलिंग रेड, स्प्लेंडिड सिल्वर और एक्सबेरैंट ब्लू शामिल हैं.

Maruti Brezza CNG: भारत में पेट्रोल-डीजल की गाड़ियों के विकल्प के तौर पर इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicles) को अपनाया जा रहा है. इसके अलावा, वैकल्पिक ईंधन के तौर पर सीएनजी (CNG), हाइड्रोजन गैस (Hydrogen Gas) और फ्लैक्स फ्यूल (Felx Fuel) वाली गाड़ियों को भी बाजार में उतारा जा रहा है. हालांकि, इन वैकल्पिक ईंधनों में सीएनजी कारों (CNG Car) को पहले से ही बाजार में उतारा जा रहा है. देश की घरेलू वाहन निर्माता कंपनी मारुति (Maruti) ने काफी पहले ही सीएनजी कारों को बाजार में लॉन्च कर दिया है. मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की पॉपुलर और टॉप सेलिंग मॉडल मारुति ब्रेजा (Maruti Brezza) है. कंपनी ने अभी हाल में ही मारुति ब्रेजा सीएनजी (Maruti Brezza CNG) कार को बाजार में उतारा है. एक्स-शोरूम में मात्र 10 लाख रुपये की कीमत पर मिलने वाली यह मारुति कार (Maruti Car) 1 किलो सीएनजी में तकरीबन 26 किलोमीटर की रेंज देती है. आइए, मिडिल क्लास वाली इस कार की खासियत के बारे में जानते हैं.

Maruti Brezza CNG: कलर और प्राइस

रांची में मारुति ब्रेजा सीएनजी कार कुल चार कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, जिनमें कलर मैग्मा ग्रे, सिजलिंग रेड, स्प्लेंडिड सिल्वर और एक्सबेरैंट ब्लू शामिल हैं. शहर के एक्स-शोरूम में इस कार की कीमत करीब 9.29 लाख रुपये है. यह 5 सीटर कार है, जिसमें कम से कम पांच लोग बैठकर सफर तय कर सकते हैं.

Maruti Brezza CNG: इंजन और ट्रांसमिशन

मारुति ब्रेजा सीएनजी में 1462 सीसी वाला मैनुअल ट्रांसमिशन वाला इंजन दिया गया है. यह इंजन 5500 आरपीएम पर 86.63 बीएचपी पावर और 4200 आरपीएम पर 121.5 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. कंपनी का दावा है कि एक किलो सीएनजी पर यह कार तकरीबन 25.51 किलोमीटर की रेंज दे देती है.

Maruti Brezza CNG: फीचर्स

मारुति ब्रेजा सीएनजी कार में फीचर्स के तौर पर मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, पावर एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर, टचस्क्रीन, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, एंटी-लॉक ब्रैकिंग सिस्टम, अलॉय व्हील, पावर विंडो रियर, पावर विंडो फ्रंट और व्हील कवर्स दिए गए हैं. बाजार में इस कार का मुकाबला टाटा नेक्सन और हुंडई वेन्यू से है.

Also Read: कार में बिना एयरबैग के भी खुद को रख सकते हैं सुरक्षित, जानें कुछ जरूरी बातें

Maruti Brezza CNG: वेरिएंट वाइज प्राइस

ब्रेजा एस-सीएनजी के वेरिएंट्स और उनकी कीमत के बारे में बात करें, तो मारुति ब्रेजा एलएक्सआई एस-सीएनजी वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 9.29 लाख रुपये, ब्रेजा वीएक्सआई एस-सीएनजी वेरिएंट की 10.49 लाख रुपये, ब्रेजा जेडएक्सआई एस-सीएनजी वेरिएंट की 11.89 लाख रुपये, ब्रेजा जेडएक्सआई एस-सीएनजी डुअल टोन वेरिएंट की कीमत 12.05 लाख रुपये है.

Also Read: रोडसाइड मकान के हैं कई फायदे, 7 पुश्तों का भविष्य सुरक्षित

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें