12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 अप्रैल को निकल सकता है मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट

जैक ओर से ली गयी मैट्रिक की परीक्षा का रिजल्ट 20 अप्रैल को जारी होने की संभावना है. इसे लेकर जैक ने सारी तैयारी पूरी कर ली है.

रांची. जैक ओर से ली गयी मैट्रिक की परीक्षा का रिजल्ट 20 अप्रैल को जारी होने की संभावना है. इसे लेकर जैक ने सारी तैयारी पूरी कर ली है. मैट्रिक परीक्षा की कॉपियों की जांच का कार्य पूरा हो गया है. मार्क्स फाइल भी तैयार कर ली गयी है. यह जानकारी जैक की ओर से स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव को दी गयी है. वहीं, जैक की ओर से एक पत्र झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के रवि कुमार को लिखा जा रहा है, जिसमें आदर्श आचारसंहिता के बीच छात्र हित को ध्यान में रखते हुए रिजल्ट जारी करने की अनुमति मांगी जायेगी. जैक सचिव सच्चिदानंद तिग्गा ने बताया कि 20 अप्रैल को मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा. वहीं, इंटर परीक्षा की कॉपियों की जांच का कार्य अभी कुछ जिलों में पूरा नहीं हो सका है. इस कारण इंटर की परीक्षा का रिजल्ट मैट्रिक के साथ नहीं जारी होगा. इंटर का रिजल्ट 17 मई के आसपास जारी होने की संभावना है. इस बार मार्क्स फाइल तैयार करने में उच्च तकनीक का इस्तेमाल किया गया, जिसका लाभ रिजल्ट तैयार करने में मिल रहा है. जमशेदपुर में विवेकानंद हाइस्कूल में चल रहे मूल्यांकन केंद्र पर अब तक 2,744 कॉपियों का मूल्यांकन कार्य नहीं हो सका है. इसमें अंग्रेजी की कॉपियां शामिल हैं. इसके साथ ही अन्य सभी विषयों की कॉपियों की जांच हो चुकी है. जानकारी के अनुसार, जमशेदपुर में सात मूल्यांकन केंद्र बनाये गये थे. अन्य छह केंद्रों पर सभी कॉपियों का मूल्यांकन कार्य खत्म हो चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें