Loading election data...

Kolkata Metro : यात्रियों के साथ रवीन्द्र सरोवर पर फंसी मेट्रो, सेवाएं बाधित

Kolkata Metro : रवीन्द्र सरोबर स्टेशन पर मेट्रो रुक गई है. यात्रियों को निकालने और मेट्रो को कालीघाट स्टेशन तक ले जाने की कोशिशें जारी हैं. इससे डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया है.

By Shinki Singh | July 26, 2024 1:57 PM

Kolkata Metro : पश्चिम बंगाल के कोलकाता मेट्रो (Kolkata Metro) में अचानक तकनीकी गड़बड़ी आने की वजह से यात्रियों के साथ रवीन्द्र सरोवर में ट्रेन काे काफी देर तक रोक कर रखा गया था. इस दौरान यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा .हालांकि डाउन लाइन पर दक्षिणेश्वर से मैदान तक मेट्रो चल रही है. मैदान के आगे फिलहाल मेट्रो परिसेवा को बंद कर दिया गया है. मेट्रो अधिकारियों के मुताबिक तकनीकी गड़बड़ी के कारण रवीन्द्र सरोबर स्टेशन पर मेट्रो रुक गई है और वह आगे नहीं बढ़ पा रही थी. जांच जारी है.

फिलहाल मेट्रो मैदान और दक्षिणेश्वर के बीच चल रही है

मेट्रो रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कौशिक मित्रा ने कहा कि यांत्रिक खराबी के कारण शुक्रवार को रवीन्द्र सरोबर स्टेशन पर मेट्रो रुक गई है. यात्रियों को निकालने और मेट्रो को कालीघाट स्टेशन तक ले जाने की कोशिशें जारी हैं. इससे डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया है.फिलहाल मेट्रो मैदान और दक्षिणेश्वर के बीच चल रही है. बाकी स्टेशनों पर सेवा बंद करनी पड़ी. हालांकि अप लाइन पर सेवा सामान्य है.

Mamata Banerjee : ममता बनर्जी नीति आयोग की बैठक में होंगी शामिल, अभिषेक बनर्जी के साथ दिल्ली के लिये हुई रवाना

मेट्रो लगभग 15 से 20 मिनट की देरी से चल रही है

मेट्रो यात्रियों के मुताबिक डाउन लाइन में गड़बड़ी के कारण अप लाइन में भी मेट्रो सेवा बाधित हो रही है. ट्रेन धीरे-धीरे चल रही है. नेताजी स्टेशन से एक के बाद मेट्रो ट्रेनों को रोकना पड़ रहा है. मेट्रो अलग-अलग स्टेशनों पर कम से कम 15 से 20 मिनट तक रुक रही है और फिर आगे बढ़ रही है. इससे स्टेशन पर भीड़ बढ़ गयी. यांत्रिक खराबी की सूचना मिलने पर मेट्रो के इंजीनियर रवीन्द्र सरोवर पहुंच गये है. अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि मेट्रो किस वजह से रुकी है. क्या गड़बड़ी हुई. धीरे-धीरे सेवाएं सामान्य करने की कोशिशें जारी हैं.

राज्य को झटका, सीबीआइ ही करेगी संदेशखाली की जांच

Next Article

Exit mobile version