पश्चिम बंगाल : मिथुन चक्रवर्ती ने कहा, संदेशखाली में सच्चाई का हुआ विस्फोट,बंद नहीं होनी चाहिए सामूहिक आवाज
सीएम के बयान पर चक्रवर्ती ने कहा कि वह शाहजहां के साथ खड़ी हैं क्योंकि यदि सच्चाई सामने आ गयी तो उसे संभालना मुश्किल हो जायेगा. इसलिए शाहजहां को गार्ड किया जा रहा है.
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के अस्पताल में भर्ती प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार को देखने के लिए मिथुन चक्रवर्ती व भाजपा सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो शुक्रवार को पहुंचे थे. बाहर निकलने के बाद अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने मीडिया से संदेशखाली सहित अन्य मुद्दे पर बात की. उन्होंने कहा प्रदेश अध्यक्ष फिलहाल स्वस्थ हैं. शनिवार को उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिलेगी. संदेशखाली को लेकर उन्होंने कहा कि अब समय फिर से एक साथ खड़ा होने का आ गया है. उन्होंने कहा कि संदेशखाली में महिलाओं के साथ जो हुआ है,उससे ज्यादा घृणित कार्य और नहीं हो सकता है. राजनीति से ऊपर उठ कर इसे देखा जाना चाहिए. महिलओं ने जो आवाज उठायी है, उसे कोई दबा नहीं दे, यह देखना होगा. आवाज आगे भी उठनी चाहिए.
शाहजहां काे बचाया जा रहा है : मिथुन चक्रवर्ती
भाजपा प्रतिनिधियों को जाने से रोकने जाने पर उनका कहना था कि उन्हें रोकने के अलावा दूसरा उपाय नहीं है. सच और बड़े आकार में सामने आ जायेगा. सीएम के बयान पर चक्रवर्ती ने कहा कि वह इसलिए शाहजहां के साथ खड़ी हैं क्योंकि यदि सच्चाई सामने आ गयी तो उसे संभालना मुश्किल हो जायेगा. शाहजहां को गार्ड किया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि पूरी घटना के पीछे भाजपा व आरएसएस का हाथ है. इस पर उन्होंने कहा कि हजारों की संख्या में महिलाएं सड़क पर उतर कर अपनी बात कह रही हैं, इसमें कहां से भाजपा का हाथ होना संभव दिख रहा है. आरएसएस निगेटिव नहीं, पॉजिटिव ताकत है. वह हमेशा देश हित में काम कर रहा है.
मिमी चक्रवर्ती अब समझ गयी हैं कि राजनीति उनके लिए नहीं
पूरी दुनिया में 12 करोड़ लोग आरएसएस से जुड़े हुए हैं. मिमी चक्रवर्ती अब समझ गयी हैं कि राजनीति उनके लिए नहीं है. अभिनेता देव को ईडी द्वारा तलब किए जाने पर मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि देव ऐसा लड़का नहीं है. यह मेरी व्यक्तिगत राय है. ईडी अपना काम कर रहा है. देव क्या करेगा, यह उसका मामला है. ईडी का काम भाजपा का नहीं है. लोगों को गलत समझाया जा रहा है. लेकिन पुलिस जो कर रही है, इसे क्या कहेंगे. चुनाव लड़ने को लेकर पूछने पर अभिनेता चक्रवर्ती ने कहा कि एक मार्च से वह प्रचार अभियान शुरू करेंगे. अंत तक मैदान में रहेंगे. वह किसी एक केंद्र में फंस कर रहना नहीं चाहते हैं.