Loading election data...

WB News : काेलकाता में 2.50 करोड़ रुपये के ड्रग्स टैबलेट के साथ मिजोरम की महिला गिरफ्तार

WB News : सरकारी वकील ने कहा कि गिरफ्तार महिला को गुरुवार को फिर से विचार भवन में एनडीपीएस अदालत में पेश किया जाएगा. वह कहां से इन ड्रग्स टैबलेट का क्या करनेवाली थी, इस बारे में उससे पूछताछ की जायेगी.

By Shinki Singh | May 8, 2024 7:00 PM

कोलकाता, विकास कुमार गुप्ता : पश्चिम बंगाल में 2.50 करोड़ रुपये के ड्रग्स टैबलेट के साथ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीम ने मिजोरम की एक महिला को गिरफ्तार किया है. वह मिजोरम के आइजोल की रहने वाली है. पकड़ी गई महिला का नाम अरलालरुआहुपुई बताया गया है, बुधवार को महिला को बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर उसे एक दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया है.

अदालत ने महिला को एक दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा

अदालत सूत्रों के मुताबिक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की ओर से वकील ने अदालत को बताया कि गत 4 अप्रैल को करीब 2.50 करोड़ रुपये कीमत की एम्फ़ैटेमिन ड्रग्स की गोलियां नीदरलैंड से मिजोरम के डाकघर में महिला के नाम पर पहुंचा था. इसकी जानकारी मिलने पर एनसीबी की टीम मिज़ोरम गई और पूछताछ के बाद उक्त महिला को गिरफ्तार कर लिया. उसके कब्जे से करीब ढाई करोड़ रुपये की नशीली ड्रग्स की गोलियां जब्त की गईं.

Mamata Banerjee : ममता बनर्जी का कटाक्ष, भाजपा ने बंगाल में छीन ली 26,000 शिक्षकों की नौकरी और अब पैसे देकर खरीद रहें है वोट

महिला को 1 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेजने का दिया आदेश

सरकारी वकील ने आरोपी महिला को न्यायिक हिरासत में भेजने का आवेदन किया. इसके बाद अदालत ने गिरफ्तार महिला को 1 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया. सरकारी वकील ने कहा कि गिरफ्तार महिला को गुरुवार को फिर से विचार भवन में एनडीपीएस अदालत में पेश किया जाएगा. वह कहां से इन ड्रग्स टैबलेट का क्या करनेवाली थी, इस बारे में उससे पूछताछ की जायेगी. गौरतलब है कि आज उत्तर 24 परगना में बीएसएफ ने की 24 घंटे के अन्दर 4.3 करोड़ रुपये के सोने के साथ 4 तस्कर को किया गिरफ्तार

फरक्का की सभा में ममता बनर्जी ने की बीजेपी व अधीर रंजन चौधरी की कड़ी निंदा

Next Article

Exit mobile version