मुजफ्फरपुर के कांटी के ढेमहा गांव निवासी 21 वर्षीया जया किशोरी सोमवार की दोपहर मोबाइल फटने से बुरी तरह झुलस गयी. वह मोबाइल से कहीं बात कर रही थी. इस दौरान मोबाइल फट गया. जया का गाल, सिर और हाथ बुरी तरह झुलस गया. मोबाइल फटने से उसके कपड़ों में आग लग गयी. घर में अकेली होने के कारण आग पर तुरंत काबू नहीं पाया गया. इस दौरान वह 45 फीसदी झुलस गयी.
युवती के चिल्लाने की आवाज जब आसपास के लोगों ने सुनी तो उसे आनन-फानन में एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया. हालांकि उसकी हालत नाजुक होने पर उसे डॉक्टर ने पीएमसीएच रेफर कर दिया. परिजनों ने कहा कि वे लोग काम से बाहर गये थे. घर में जया मोबाइल से बात कर रही थी. उसी समय मोबाइल ब्लास्ट हुआ था. मोबाइल के कई टुकड़े होकर इधर-उधर बिखरे हुए थे.
क्यों फट जाती है मोबाइल की बैटरी
दरभंगा इंजीनियरिंग कॉलेज के कंप्यूटर साइंस के सहायक प्राध्यापक धीरेंद्र कुमार ने बताया कि चार्जिंग के समय मोबाइल के आसपास रेडिएशन हाई रहता है. इस कारण भी बैटरी गर्म हो जाती है. इसलिये यह चार्जिंग के वक्त बात करने पर ब्लास्ट हो सकती है. कई बार बैटरी ओवरहीट होकर फट जाती है. बैटरी के सेल डेड होते रहते हैं जिससे फोन के अंदर के केमिकल में चेंज होते हैं. इस कारण भी बैटरी फट जाती है.
बैटरी फटने के पहले मिल सकते हैं तीन संकेत
- फोन की स्क्रीन का ब्लर होना या स्क्रीन में पूरी तरह डार्कनेस आ जाना
- फोन बार-बार हैंग होना और प्रोसेसिंग स्लो हो जाना
- बात करते वक्त फोन नॉर्मल से ज्यादा गर्म होना
इन गलतियों को नहीं करें
- दूसरे चार्जर और दूसरी बैटरी का यूज कभी न करें. जिस ब्रांड का फोन यूज कर रहे हैं, उसी का चार्जर यूज करें
- पानी में भीगे फोन को चार्जिंग पर नहीं लगाएं. फोन चार्ज करते वक्त उसका यूज नहीं करें
- बैटरी डैमेज हो गई है तो उसे तुरंत फ्रेश बैटरी से एक्सचेंज कर दें
- मोबाइल को 100 फीसदी चार्ज नहीं करें. मोबाइल की बैटरी 80 से 85 फीसदी तक चार्ज करना सही माना जाता है
- पूरी रात मोबाइल चार्जिंग पर लगाकर छोड़ देने से बैटरी जल्दी खराब होने लगती है.
- मोबाइल को ओरिजिनल चार्जर से चार्ज नहीं करने से मोबाइल की बैटरी धीरे-धीरे खराब होने लगती है
- मोबाइल की बैटरी 20 फीसदी से कम होने के पहले ही बार-बार चार्जिंग पर लगा देने से बैटरी जल्दी खराब होने का खतरा बढ़ जाता है.
- मोबाइल को किसी भी गर्म जगह पर रखकर चार्ज करने से बैटरी तेजी से गर्म होने लगती है.