Lok Sabha Election 2024 : पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के तीसरे चरण के मतदान में मुर्शिदाबाद में अशांति फैल गई है. रात से ही डोमकल में बमबारी शुरु हो गयी. अशांति रोकने के लिए मुर्शिदाबाद से सीपीएम उम्मीदवार मोहम्मद सलीम मैदान में हैं. उन्होंने फर्जी एजेंट को कॉलर पकड़कर बूथ से बाहर निकाला है. हालांकि, सत्तारूढ़ खेमे ने अशांति के आरोपों से इनकार किया है. चुनाव आयोग की सबसे बड़ी चुनौती मुर्शिदाबाद का चुनाव शांतिपूर्ण कराना है.
सलीम को लगे ‘गो बैक’ के नारे
आरोप है कि तृणमूल कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने सलीम को ‘गो बैक’ के नारे लगाए. इस विवाद में सलीम भी शामिल हो गये है. मुर्शिदाबाद से सीपीएम उम्मीदवार पर भी तृणमूल बूथ अध्यक्ष को पीटने का आरोप लगा है. मोहम्मद सलीम का दावा है कि लोचनपुर के बूथ पर अवैध जमावड़ा किया गया है.उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक से की. वहीं उस शिकायत के आधार पर एक शख्स को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. चुनाव आयोग ने इस घटना पर जिलाधिकारी को कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
Mamata Banerjee : ममता बनर्जी का तंज, भाजपा ने लोकसभा चुनाव जीतने के लिए झूठ का तैयार किया खाका
मो. सलीम ने कहा : लोगों को डराया धमकाया जा रहा है
मुर्शिदाबाद लोकसभा क्षेत्र से सीपीआइएम उम्मीदवार मो. सलीम ने कहा,यहां पर लोगों को डराया धमकाया जा रहा है और आश्चर्य की बात है कि पुलिस खुद यह सब कर रही है. लोगों को वोट डालने के लिए धमकी दी जा रही. बूथ के सामने लोग खड़े होकर नारे लगा रहे हैं, पुलिस को उन्हें हटाने को कहा गया.
जंगीपुर में भी छिटपुट अशांति की खबरें आ रही है सामने
इस बीच, जंगीपुर में भी छिटपुट अशांति की खबरें सामने आई हैं. जंगीपुर के भाजपा प्रत्याशी धनंजय घोष और रघुनाथगंज ब्लॉक 1 के तृणमूल अध्यक्ष गौतम घोष के बीच अजगरपाड़ा बूथ संख्या 88 पर झगड़ा हो गया. कथित तौर पर तृणमूल नेता ने गौतम घोष को धक्का दिया गया है. केंद्रीय बलों के हस्तक्षेप से स्थिति नियंत्रण में आयी. मालदा उत्तर और मालदा दक्षिण लोकसभा क्षेत्रों के विभिन्न इलाकों से भी हिंसा की खबरें सामने आ रही हैं.
WB News : ममता बनर्जी कोर्ट के खिलाफ लगातार कर रही हैं टिप्पणी, अदालत पहुंचे विकास रंजन भट्टाचार्य