13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Moscow Attack: ‘खूनी, बर्बर आतंकवादी हमले की घोर निंदा…’ राष्ट्रीय शोक की घोषणा, बोले पुतिन- नहीं बख्शेंगे

Moscow Attack: रूस की राजधानी मास्को के पास क्रोकस सिटी हॉल में एक कॉन्सर्ट के दौरान हुई अंधाधुंध गोलीबारी में 133 लोगों की मौत हो गई है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने हत्याकांड को लेकर राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है.

Moscow Attack: रूस की राजधानी मास्को के पास क्रोकस सिटी हॉल में एक कॉन्सर्ट के दौरान हुई अंधाधुंध गोलीबारी में दर्जनों लोगों की मौत हो गई है. ताजा रिपोर्ट के मुताबिक मृतकों की संख्या बढ़कर 133 हो गई है. बता दें, हमलावरों ने समारोह स्थल में पहले गोलीबारी की इसके बाद स्थल को आग लगा दी. जिसके कई और लोगों की जान चली गई. वहीं क्रोकस सिटी हॉल में हुई गोलीबारी के बाद पूरे रूस में सन्नाटा पसरा है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि वो इस खूनी, बर्बर आतंकवादी कृत्य की घोर निंदा करते हैं. उन्होंने 24 मार्च को राष्ट्रीय शोक दिवस की घोषणा की है.

हमले के बाद यूक्रेन की ओर भागने की कोशिश- पुतिन

देश को संबोधित करते हुए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि उन्होंने भागने की कोशिश की. वे यूक्रेन की सीमा की ओर बढ़ रहे थे. पुतिन ने कहा कि जांच अधिकारी उनकी पहचान करने के लिए हर कोशिश करेंगे. पुतिन ने कहा कि ये आतंकी रूसी लोगों को मारने के लिए ही विशेष रूप से आये थे. उन्होंने अन्य देशों से सहयोग की भी उम्मीद जताई है. पुतिन ने कहा कि इन आतंकवादियों की कोई राष्ट्रीयता नहीं है.

IS ने ली हमले की जिम्मेदारी

रूस पर आतंकी हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट आतंकवादी समूह ने ली है. इस आतंकी हमले को रूस में पिछले दो दशक में हुआ सबसे भीषण हमला माना जा रहा है, जिसमें 133 लोगों की जान जा चुकी है. हमले के बाद इस्लामिक स्टेट ग्रुप ने सोशल मीडिया पर संबद्ध चैनलों पर साझा किए गए एक बयान में हमले की जिम्मेदारी ली. इस्लामिक स्टेट ग्रुप ने अपनी समाचार एजेंसी अमाक की ओर से एक बयान के जरिए कहा कि उसने एक बड़ी सभा पर हमला किया, जिसमें सैकड़ों लोग मारे गए.

हमले के आरोप में 11 लोग गिरफ्तार

इधर रूसी सुरक्षाबल ने हमले के बाद 11 लोगों को हिरासत में लिया है. सुरक्षा बल का कहना है कि गिरफ्तार लोगों में चार आरोपी सीधे तौर पर हमले से जुड़े हैं. वहीं, न्यूज एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस ने हमले को लेकर कहा है कि  अमेरिकी खुफिया अधिकारी ने कहा है कि अमेरिकी खुफिया एजेंसी को पता चला था कि अफगानिस्तान में आईएस के कुछ आतंकी मास्को में हमला करने की योजना बना रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने रूस के साथ यह जानकारी भी साझा की था.

रूस यूक्रेन में जारी है युद्ध

गौरतलब है कि यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब रूस का यूक्रेन के साथ भीषण युद्ध चल रहा है. बीते तीन सालों से रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है. वहीं, हाल में ही रूस में चुनाव हुए है, और व्लादिमीर पुतिन एक बार फिर सत्ता में काबिज हुए हैं. वहीं, हमले को लेकर बताया जा रहा है कि कुछ लोग समारोह स्थल में घुसे और वहां मौजूद लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग करने लगे. जिससे कई लोगों की मौत हो गई. इसके बाद उन्होंने वहीं आग लगा दी. भाषा इनपुट से साभार

Also Read: Indian Navy: ऑपरेशन संकल्प के 100 दिन पूरे, नेवी ने सौ से ज्यादा लोगों की बचाई जान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें