18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1 करोड़ लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड, सिकलसेल एनीमिया से मुक्ति का वादा, शहडोल में विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी

अपनी शहडोल यात्रा में पीएम नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश में लगभग 3.57 करोड़ आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना कार्डों के वितरण की शुरुआत की. पीएम मोदी ने 1 करोड़ पीवीसी आयुष्मान कार्ड के वितरण का उद्घाटन भी किया. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा.

PM Modi Madhya Pradesh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शनिवार को एक बार फिर मध्य प्रदेश का दौरा किया. अपने दौरे में पीएम मोदी ने रानी दुर्गावती गौरव दिवस समारोह का समापन किया. इसके अलावा पीएम मोदी ने  बीजेपी के राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन का शुभारंभ किया. वहीं पीएम मोदी ने शहडोल में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना कार्डों के वितरण की भी शुरुआत की. गौरतलब है कि यह कार्यक्रम पहले 27 जून को होना था. लेकिन मौसम के बिगड़े मिजाज और भारी बारिश के कारण उनका दौरा रद्द कर दिया गया था.

70 सालों तक नहीं की गई सिकल सेल बीमारी की चिंता-पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश के शहडोल में राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन 2047 की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज की इस सबसे बड़ी चुनौती को हल करने का बीड़ा अब हमारी सरकार ने उठाया है.उन्होंने कहा कि हमारे लिए आदिवासी समाज सिर्फ एक सरकारी आंकड़ा नहीं है, ये हमारे लिए संवेदनशीलता का विषय है, भावनात्मक विषय है. उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में सिकल सेल एनीमिया के जितने मामले होते हैं, उनमें से आधे अकेले हमारे देश में होते हैं. पीएम बिना नाम लिए कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि यह दुर्भाग्य की बात है कि पिछले 70 सालों में कभी इसकी चिंता नहीं हुई और इससे निपटने के लिए कोई ठोस प्लान नहीं बनाया गया.

2047 तक देश सिकलसेल से मुक्त होगा- पीएम मोदी
शहडोल यात्रा में पीएम मोदी ने बताया कि प्रधानमंत्री बनने के बाद जब वो जापान की यात्रा पर गये थे तब एक जापान के वैज्ञानिक से उनकी मुलाकात हुई थी. वे वैज्ञानिक सिकलसेल एनीमिया पर गहरा रिसर्च कर चुके थे. पीएम मोदी ने बताया कि  मैंने उनसे भी मदद मांगी. हमारा संकल्प है कि 2047 तक देश सिकलसेल से मुक्त होगा. इससे लड़ने में सबसे जरूरी है जांच कराना. कई बार तो मरीजों को लंबे समय तक पता नहीं चलता है कि वे इस बीमारी से जूझ रहे हैं.

SMS के जरिए साढ़े तीन करोड़ डिजिटल आयुष्मान भारत कार्ड वितरण
अपनी शहडोल यात्रा में पीएम नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश में लगभग 3.57 करोड़ आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना कार्डों के वितरण की शुरुआत की. पीएम मोदी ने 1 करोड़ पीवीसी आयुष्मान कार्ड के वितरण का उद्घाटन भी किया. पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि हमारी सरकार गरीबों के खर्च को कम करने के लिए आयुष्मान भारत योजना लेकर आई है. आयुष्मान कार्ड गरीबों को 5 लाख रुपये की मुफ्त चिकित्सा जांच की गारंटी देगा. आज मध्य प्रदेश में 1 करोड़ों लोगों को आयुष्मान भारत कार्ड मिल चुका है.

विपक्षी एकता को लिया आड़े हाथ
अपने भाषण में कांग्रेस ने विपक्षी एकता पर भी जमकर भड़ास निकाली. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस गारंटी का मतलब है कुछ न कुछ गड़बड़ है. उन्होंने कहा कि आज वे एक साथ आने का दावा कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनके पुराने बयान भी वायरल हो रहे हैं. वे हमेशा पानी पीकर एक दूसरे को कोसते रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि इसका मतलब है कि विपक्षी एकजुटता की कोई गारंटी नहीं है.  ये परिवारवादी पार्टियां सिर्फ अपने परिवार के भले के लिए काम करती आईं हैं. उन्होंने कहा कि जिन पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं वे जमानत पर बाहर घूम रहे हैं. घोटालों के आरोप में सजा काटने वाले एक मंच पर दिख रहे हैं. वे देशविरोधी तत्वों के साथ बैठक कर रहे हैं.


Also Read: Gujarat Rainfall: भारी बारिश ने गुजरात में मचाई तबाही, जूनागढ़ समेत कई इलाकों में हाहाकार, 12 लोगों की मौत

मध्य प्रदेश के शहडोल में पीएम नरेंद्र मोदी पीएम मोदी ने विपक्ष पर हमला करते हुए यह भी कहा की पहले की सरकार आदिवासी समाज और गरीबों के प्रति संवेदनशील और असम्मानजनक थीं. जब एक आदिवासी महिला को राष्ट्रपति बनाने की बात आई, तो हमने कई दलों का व्यवहार देखा. जब शहडोल संभाग में केंद्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय खोला गया, तो उन्होंने इसका नाम उनके परिवार के नाम पर रखा गया, जबकि शिवराज सरकार ने छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय का नाम क्रांतिकारी राजा शंकर शाह के नाम पर रखा. हमने पातालपानी स्टेशन की लाइनों का नाम तांतिया मामा के नाम पर रखा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें