16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भोपाल बालगृह से लापता 26 लड़कियों पर आया बड़ा अपडेट, सीएम मोहन यादव ने बताया कहां हैं बच्चियां

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ट्वीट किया और लिखा, भोपाल के परवलिया थाना क्षेत्र में संचालित बालगृह से लापता बालिकाओं का वेरिफिकेशन हो गया है, सभी बेटियां सुरक्षित हैं और इनकी पहचान भी कर ली गई है. सीएम ने आगे लिखा, एक भी दोषी और लापरवाही बरतने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.

मध्य प्रदेश के भोपाल में एक बालगृह से 26 लड़कियों के लापता होने की खबर ने तहलका मचा दिया. दिनभर पुलिस प्रशासन जांच में जुटी रही है. लेकिन अब बच्चियों को लेकर अच्छी खबर आ रही है. बताया जा रहा सभी सुरक्षित हैं. सभी 26 बच्चियों के सुरक्षित होने की खबर खुद राज्य के नये मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दी है.

सीएम मोहन यादव बोले- सभी लापता हुई बच्चियां सुरक्षित

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ट्वीट किया और लिखा, भोपाल के परवलिया थाना क्षेत्र में संचालित बालगृह से लापता बालिकाओं का वेरिफिकेशन हो गया है, सभी बेटियां सुरक्षित हैं और इनकी पहचान भी कर ली गई है. सीएम ने आगे लिखा, एक भी दोषी और लापरवाही बरतने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.

अवैध रूप में संचालित हो रहा था बालिका गृह

भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बताया, बालिका गृह अवैध रूप से चलाया जा रहा था. जांच के दौरान पता चला कि यह न तो पंजीकृत था और न ही मान्यता प्राप्त. वहां मौजूद 41 लड़कियों को सरकारी शेल्टर होम में स्थानांतरित कर दिया गया है. उन्होंने बताया, अवैध रूप से संचालित बालगृह के डायरेक्टर के खिलाफ जेजे एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है और उससे पूछताछ की जा रही है. कलेक्टर ने बताया, सभी लड़कियां सुरक्षित हैं. मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

शिवराज सिंह चौहान ने की थी सख्त कार्रवाई की मांग

बच्चियों के लापता होने की खबर मिलने के बाद मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की थी. शिवराज सिंह ने ट्वीट किया और लिखा था, भोपाल के परवलिया थाना क्षेत्र में बिना अनुमति संचालित बालगृह से 26 बालिकाओं के गायब होने का मामला मेरे संज्ञान में आया है. मामले की गंभीरता तथा संवेदनशीलता को देखते हुए सरकार से संज्ञान लेने एवं त्वरित कार्रवाई करने का आग्रह करता हूं.

अवैध बालगृह संचालित होने और बच्चियों के लापता होने की शिकायत के बाद एक्शन में आई पुलिस

गौरतलब है कि पुलिस ने गुरुवार को जिला कार्यक्रम अधिकारी रामगोपाल यादव की शिकायत पर अवैध रूप से बाल गृह चलाने के आरोप में अनिल मैथ्यू नामक व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी. पुलिस के पास जो शिकायत दर्ज कराई गई थी उसमें बताया गया था कि जिला मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूर स्थित केंद्र की 68 लड़कियों में से 26 लापता हो गई हैं.

अनिल मैथ्यू के खिलाफ मामला दर्ज

अनिल मैथ्यू के खिलाफ किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल एवं संरक्षण) अधिनियम 2015 की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने कहा कि मैथ्यू अब तक उस केंद्र के लिए पंजीकरण प्रमाण पत्र हासिल नहीं किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें