Mukhtar Ansari Death News: मुख्तार अंसारी की मौत के बाद कृष्णानंद राय के बेटे ने कहा बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद

माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari Death News) पर जेल में रहते हुए बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय की हत्या कराई थी. हालांकि कोर्ट में गवाहों के पक्षद्रोही होने के कारण उसे बरी कर दिया गया था.

By Amit Yadav | March 29, 2024 12:47 PM
an image

लखनऊ: माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari Death News) की मौत के बाद उनके धुर विरोध रहे कृष्णानंद राय (Krishna Nand Rai) के बेटे पियूष राय (Piyush Rai) ने कहा कि ये बाबा विश्वनाथ का अशीर्वाद है. उन्होंने एक्स पर एक संदेश भी पोस्ट किया है. जिसमें लिखा है कि “कर्म के दायरे से जब तुम उतरोगे, तो उसकी सजा तुम्हें तड़पने तक नहीं छोड़ेगी” मुहम्मदाबाद गाजीपुर में खुशी का माहौल है. साथ ही उन्होंने आतिशबाजी का एक वीडियो भी पोस्ट किया है.

अलका राय ने कहा आज का दिन हमारे लिए बहुत खास
उधर कृष्णानंद राय की पत्नी अलका राय अपने बेटे के साथ बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजरी लगाने पहुंचे. पियूष राय ने कहा कि विपक्षी पार्टियां एक अपराधी में मजहब ढूंढ़ रहे हैं. उन्हें तुष्टिकरण की राजनीति करना है. पियूष ने कहा कि मेरा मानना है कि रमजान के महीने में ये फैसला आया है. इसे अल्लाह का दरबार कहिए या बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद है, वहीं अलका राय ने कहा कि मैं हमेशा बाबा के दरबार में न्याय के लिए आती थी. आज न्याय मिला है हमको. होली का त्योहार इस घटना के बाद नहीं मना पाते थे. आज हमें लगा कि होली का दिन है.

2005 में हुई थी कृष्णानंद राय की हत्या
गौरतलब है कि 2002 के चुनाव में बीजेपी के कृष्णानंद राय ने मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी को विधान सभा चुनाव में हरा दिया था. इसके तीन साल बाद 29 नवंबर 2005 को कृष्णानंद राय की हत्याकर दी गई थी. वो एक क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन करने के बाद वापस लौट रहे थे. तभी कई शूटर्स ने घेर कर एके-47 से 400 राउंड फायरिंग करके कृष्णानंद राय की हत्याकर दी थी. इस हत्याकांड में कुल छह लोग मारे गए थे. घटना के दौरान मुख्तार अंसारी जेल में था. इस मामले में उसे भी नामजद किया गया था. लेकिन बाद में वो बरी हो गया था.

Exit mobile version