Murder in Bihar: आरा में गोली मारकर युवक की हत्या, लूट, मर्डर समेत कई आपराधिक मामले थे दर्ज

Murder in Bihar: आरा में अज्ञात अपराधियों ने एक युवक की हत्या कर दी. युवक को आठ गोली मारी गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

By Ashish Jha | June 5, 2024 12:06 PM
an image

Murder in Bihar: आरा. भोजपुर जिला मुख्यालय आरा में एक कुख्यात बदमाश को अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना कोईलवर थाना क्षेत्र के सकड्डी और कुल्हड़िया गांव के बीच सकड्डी-नासरीगंज रोड की है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस युवक को इलाज के लिए लेकर आरा सदर अस्पताल जा रही थी, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. हमलावरों ने करीब से उसे लगभग 8 गोली मारी है. मृतक की पहचान कोईलवर थाना क्षेत्र के धनडीहा (कुबेरचक) गांव निवासी सुरेश पासवान के 28 वर्षीय पुत्र मिथिलेश पासवान के रूप में की गई है.

जांच में जुटी पुलिस

सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजन आरा सदर अस्पताल पहुंचे. सदर-2 डीएसपी रंजीत कुमार सिंह एवं कोईलवर थानाध्यक्ष भी अस्पताल पहुंचे. मृतक के परिजनों से पूछताछ की. इसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया. मिथिलेश पासवान बम ब्लास्ट का भी आरोपित था. 29 अप्रैल 2016 को रंगदारी नहीं देने पर आरा शहर के एनएस शॉपिंग मॉल में बम ब्लास्ट की घटना को अंजाम दिया गया था. इसमें वह भी आरोपित था. घटना को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है. पुलिस ने बताया कि उन्होंने बताया कि ऐसा लगता है कि उसकी कहीं दूसरी जगह गोली मारकर हत्या की गई है और फिर सकड्डी गांव के समीप सड़क किनारे फेंक दिया गया है.

बाइक से अपने गांव लौट रहा था मिथिलेश

बताया जाता है कि मिथिलेश बाइक से टाउन थाना क्षेत्र के आनंद नगर मोहल्ले में शहर के कुख्यात बदमाश छोटू मिश्रा के घर आया था. उससे मिलने के बाद वह बाइक से अपने गांव लौट रहा था. सकड्डी और कुल्हड़िया गांव के बीच गोलियों से भूनकर उसकी हत्या कर दी गई. सदर-2 डीएसपी रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि मिथिलेश टाउन, कोईलवर, चांदी, गीधा एवं अरवल थाने में रंगदारी, लूट, हत्या, आर्म्स एक्ट सहित करीब एक दर्जन से अधिक मामलों में वह आरोपित था.

Exit mobile version