Loading election data...

दुमका में लाठी-टांगी से वारकर पत्नी को उतारा मौत के घाट, पति को पुलिस ने भेजा जेल

झारखंड के दुमका जिले में लाठी-टांगी से वारकर पति ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. खबर मिलते ही गांव पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

By Guru Swarup Mishra | May 1, 2024 10:41 PM
an image

काठीकुंड (दुमका): झारखंड के दुमका जिले में पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से लाठी-डंडे से पिटाई कर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच आपसी विवाद इतना बढ़ गया कि नशे में धुत पति ने पहले पत्नी को बुरी तरह पीटा. इसके बाद टांगी से शरीर पर वारकर मौत के घाट उतार दिया. खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उसे अरेस्ट कर लिया.

नशे में पहुंचा घर और पत्नी से झगड़ने लगा
बेरहम पति ने लाठी व टांगी से वारकर मंगलवार की रात को अपनी पत्नी की हत्या कर दी. मामला दुमका जिले के काठीकुंड थाना क्षेत्र के भिलाईकांदर गांव का है. घटना के संदर्भ में बताते हुए थाना प्रभारी त्रिपुरारी कुमार ने कहा कि ग्रामीणों के मुताबिक मंगलवार दोपहर से दोनों पति-पत्नी के बीच आम तोड़ने की किसी बात पर विवाद चल रहा था. शाम को पति रामेशल हासदा नशे की हालत में घर आया और अपनी पत्नी 53 वर्षीया सुशीला सोरेन से उसी बात को लेकर झगड़ने लगा.

Also Read: Ranchi News: मेसरा में दोस्त की पत्नी के बारे में अनाप-शनाप बोलना पड़ा महंगा, पिटाई से हो गई मौत

वारदात के वक्त पति-पत्नी थे घर पर
पति-पत्नी में विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि रामेशल ने पहले अपनी पत्नी की लाठी-डंडे से पिटाई कर दी. इसके बाद टांगी से शरीर के कई हिस्सों पर बेरहमी से वार करते हुए उसकी हत्या कर दी. घटना के वक्त घर में सिर्फ पति-पत्नी ही थे.

हत्या का आरोपी पति गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि हत्या की वारदात के वक्त पति-पत्नी के अलावा घर पर कोई नहीं था. छोटा बेटा रोजगार के लिए बाहर गया हुआ है, जबकि बड़ा बेटा अपनी ससुराल में घर जमाई के रूप में रहता है. थाना प्रभारी ने बताया कि सुबह घटना की जानकारी मिलते ही गांव पहुंच कर शव को कब्जे में लिया गया. मामले में हत्या के आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.

Also Read: घोघा गांव में आपसी विवाद को लेकर मारपीट, 7 जख्मी

Exit mobile version