Nalanda: कुएं में गिरकर दो सगी बहनों की मौत, छोटी को बचाने में बड़ी बहन की भी गई जान

नालंदा के इस्लामपुर थाना क्षेत्र के खाड़ गोरैया गांव में कुएं में गिरकर दो सगी बहनों की मौत हो गयी. मृतकाओं की पहचान राजेश कुमार की तीन वर्षीया पुत्री पल्लवी कुमारी और ग्यारह वर्षीया सलोनी कुमारी के रूप में बताई गई है.

By Ravi Ranjan | April 7, 2024 5:11 PM

Nalanda: नालंदा में कुएं में गिरकर दो सगी बहनों की मौत हो गयी. मृतकाओं की पहचान सलोनी कुमारी (11) और पल्लवी कुमारी (3), पिता- राजेश कुमार के रूप में बताई गई है. घटना इस्लामपुर थाना क्षेत्र के खाड़ गोरैया गांव की है.

परिजनों ने इस बारे में बताया कि राजेश की छोटी लड़की पल्लवी घर के बाहर खेल रही थी. खेलते -खेलते एक कुएं के पास चली गई, कुएं की घेराबंदी न होने के कारण भूलवश वह उसमें गिर गई. कुएं में गिर देखकर उसकी बड़ी बहन उसे बचाने की कोशिश में लग गई और वह भी कुएं में गिर गई. इस क्रम में दोनों बच्चियाँ कुएं में डूब गईं. जब उनकी लाश को ग्रामीणों ने कुएं में देखा तो इसकी खबर उनके परिजनों को की. खबर सुनते हीं परिजन कुएं के पास दौरे दौरे आए और यथाशीघ्र दोनों को बाहर निकालकर अस्पताल ले गए, यहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.घटना के बाद परिवारवालों का रो रोकर बुरा हाल है. 

इधर घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष  ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया गया है .  

यह भी पढ़ें: “इंडी गठबंधन के नेता कहते हैं, हमें पीएम उम्मीदवार घोषित करो, तभी जाएंगे रैली में…”

Next Article

Exit mobile version